Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

31 जनवरी 2015 का राशिफल

Published

on

Loading

मेष- आज आप अपने व्‍यक्तिगत मसलों पर अधिक ध्‍यान नहीं दे पाएंगे। सफलता काफी बातों पर निर्भर करती है। सर्वप्रथम अपनी व अपने सहयोगियों की गलती याद रखें। आपको समय से अविश्‍वसनीय लोगों से किनारा कर लेना चाहिए भले ही व्‍यक्तिगत जीवन में व आपके मित्र ही क्‍यों न हों।

वृषभ- आज का दिन अपने लक्ष्‍य व अपनी योजनाओं में उचित फेरबदल के लिए अच्‍छा है। कार्यक्षेत्र में भी आप कोई नया पद सम्‍भाल सकते हैं। हर कार्य तुरन्‍त करने का प्रयास न करें। सर्वप्रथम वह करें जिसमें आपको अच्‍छा अनुभव है।

मिथुन- आपको हर क्षेत्र में सफलता मिल जाए यह आवश्‍यक नहीं है। समय व्‍यर्थ बर्बाद न करें। उपलब्‍ध साधनों से जितना हो सके लाभ लेने का प्रयास करें। जिस व्‍यक्ति पर आपको काफी भरोसा था वह व्‍यथ्‍कत आपको निराश कर सकता है।

कर्क- आपको इच्‍छानुसार परिणाम न प्राप्‍त होने से निराशा हो सकती है। अपने अनुसार आप सही करने का भरकस प्रयास करेंगे। आज आपका कोई प्रिय आपसे अप्रसन्‍न हो सकता है। धैर्यपूर्वक
परिस्थिति का सामना करें।

सिंह- भागीदारी वाले हर रिश्‍ते में आपको अच्‍छे व बुरे दोनों अनुभव होंगे। धैर्य रखें। कटु वचनों से बचें। अपनी सफलता पर खुश होने में व असफलता का दुख मनाने में जल्‍दबाजी न करें। कुछ निराश करने वाली बातों के साथ कुछ हर्षित करने वाली बातें भी होंगी।

कन्‍या– आज छोटे मोटे निर्णय आप ले सकते हैं परन्‍तु बड़े व महत्‍वपूर्ण निर्णय भविष्‍य के लिए टाल दें। भविष्‍य में यह निर्णय महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आप अपने आपको चिर परिचित
स्थिति में पाएंगे।

तुला- यदि आप महत्‍वपूर्ण कार्य स्‍वयं करें तो आपकी इच्‍छाएं पूर्ण हो सकती हैं। किसी की भी मध्‍यस्‍थता स्‍वकार न करें। आपमें स्‍वयं निर्णय लेने की व कार्य पूर्ण करने की काबलियत व क्षमता
दोनों हैं। अपने मित्रों व सहयोगियों पर पिछले अनुभव के आधार पर ही विश्‍वास करें।

वृ‍श्चिक- समस्‍या से बचना ज्‍यादा लाभप्रद नहीं होगा आपके लिए। स्‍वयं से यह कहना बंद करें कि आप से कोई विशेष कार्य नहीं होगा। आप यह सिर्फ आलस्‍य, असफलता का डर अथवा उचित परिणाम न पाने के डर से कर रहे हैं।

धनु- आपकी सफलता का मार्ग अतीत में घटित कुछ घटनाएं रोक सकती हैं। जितना अधिक ऋण वसमस्‍याएं होंगी उतना ही आप खुद को विवश महसूस करेंगे। आप स्‍वयं को परिस्थितियों में विवश पाएंगे।

मकर- आपकी सफलता काफी कुछ इस बात पर निर्भर करती है कि दूसरों के प्रति आप कितने सहयोगात्‍मक हैं। धन सम्‍बन्‍धी समस्‍याएं आपकी अपने प्रबंधक से मित्रवत व्‍यवहार की वजह से
सुलझ जायेगी। यदि आपको स्‍वतंत्र रूप से कार्य करना पसंद है तो अपनी प्राथमिकता के अनुसार कार्यों व खर्चों की सूची बना लें।

कुंभ- आप आसानी से बड़ी समस्‍याएं टाल सकते हैं व छोटी मोटी समस्‍याओं का हल निकाल सकते हैं। आप कौन सी तकनीक समस्‍या को सुलझाने में इस्‍तमाल करते हैं, सफलता इस बात पर निर्भीर करती है। जहां भी आवश्‍यकता होगी आपको स्‍वतः ही सहयोग मिल जाएंगा।

मीन- आपको कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय काफी सावधानीपूर्वक लेना चाहिए। आपको अपने किसी विश्‍वसनीय मित्र का सहयोग लेना पड़ सकता है। दूसरों की गलतियों से सबक लेना चाहिए। गलत व्‍यक्ति अथवा वस्‍तु का चयन हानिकारक है।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending