Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

19 जनवरी 2021 राशिफल : इन राशिवालों का रुका हुआ काम चल पड़ेगा

Published

on

Loading

वृषभ-आर्थिक स्थिति आशातीत सफलता देगी। मन प्रसन्‍न रहेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान से अच्‍छा फील करेंगे। स्‍वास्‍थ्य मध्‍यम है। प्रेम करीब-करीब ठीक है। गणेश जी की वंदना करें। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें सुंदरकांड का पाठ, जानें लाभ और नियम।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु का दान करें।

एक दिन में सबसे अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश में पहला राज्य बना यूपी

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शुभता में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब चलता रहेगा। यात्रा में लाभ होगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल होंगी। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। भगवान विष्‍णु को प्रणाम करते रहें।

कन्‍या-प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, पति-पत्‍नी का साथ, रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। रंगीनियां बनी रहेंगी। जीवन आनंदमय गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत दिखाई पड़ रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending