Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना : मृत विचाराधीन कैदी का पिता सीबीआई जांच को अदालत पहुंचा

Published

on

हैदराबाद,तेलंगाना,सीबीआई,उच्च-न्यायालय,मोहम्मद-अहमद,एफआईआर,एसआईटी

Loading

हैदराबाद | पिछले सप्ताह तेलंगाना में जिन पांच विचाराधीन कैदियों को पुलिस ने मार गिराया था, उनमें से एक के पिता ने घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है। वकार अहमद के पिता मोहम्मद अहमद ने बुधवार को हैदराबाद उच्च न्यायालय में अर्जी दायर कर तेलंगाना सरकार को सीबीआई से जांच कराने का निर्देश देने की मांग की है।

अपनी अर्जी में मोहम्मद अहमद ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके बेटे तथा चार अन्य की नृसंशता पूर्वक हत्या कर दी। उन्होंने दलील दी है कि इस घटना के संबंध में 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सात अप्रैल को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई। अहमद ने कहा है कि नलगोंडा जिले के अलेर थाने में उन्होंने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। दो पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी वकार और चार अन्य को एक पुलिस दल ने अलेर के समीप सात अप्रैल को मार गिराया था। सभी आरोपियों को वारंगल केंद्रीय कारा से हैदराबाद लाया जा रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि पुलिसकर्मी विचाराधीनों की निगरानी कर रहे थे और आरोपी पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने की फिराक में थे।

मारे गए विचाराधीनों के परिवार के लोग और मानवाधिकार समूहों ने घटना को ‘फर्जी’ और ‘सोची समझी’ बताया है। उन्होंने कहा है कि चूंकि सभी विचाराधीन हथकड़ी में थे और पुलिस वाहन में सीट से बंधे थे तो ऐसे में उनके पास हथियार छीनने का कोई मौका नहीं था। राज्य सरकार ने मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का आदेश दिया है, लेकिन संयुक्त मुस्लिम मंच ने इसे खारिज कर दिया है। मंच मामले की जांच सीबीआई से या उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश से कराने की मांग की है। फोरम ने हैदराबाद में मंगलवार रात विरोध बैठक की जिसमें वकार एवं अन्य दो विचाराधीनों के वकील अब्दुल अजीम ने बैठक में कहा कि स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर एक अर्जी दायर की जाएगी।

उत्तर प्रदेश

बिजनौर में छात्र ने महिला टीचर को मारी गोली, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को प्रशांत नामक छात्र ने अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending