Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

23 सितंबर 2015 का राशिफल

Published

on

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

Loading

मेष- आज आप काफी व्‍स्‍त रहेंगे। आपके पास कार्यों को पूर्ण करने की पर्याप्‍त ऊर्जा रहेगी। आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं होगी परन्‍तु उसमे समय के साथ सुधार होगा।

वृष- आज आप काफी व्‍स्‍त रहेंगे।कई कार्य एक साथ आपके ऊपर आ जाएंगे। आपको प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध तरीके से कार्य करने चाहिये। परिवार का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा। सायंकाल के समय कुछ मित्रों से भेट हो सकती है।

मिथुन- आपको स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कुछ समस्‍याएं हो सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना के योग हैं। स्‍वयं को शारीरिक रूप से अधिक न थकाएं। यात्रा आज टाल देना श्रेयकर है।

कर्क- कुछ बातें आपकी योजनानुसार नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में कुछ सहयोगी आपको निराश करेंगे। व्‍यापार व नए व्‍यक्तियों से वार्तालाप हेतु यह समय उचित नहीं है। अपने विचार किसी पर न थोपें।

सिंह- महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक कार्यों को आगे के लिए टाल दें। सफलता के योग क्षीण हैं। आर्थिक संबंधें में सावधान रहें। अपनी भावनात्‍मक जिन्‍दगी पर अधिक ध्‍यान दें। परिवार के दायित्‍वों की पूर्ति होगी।

कन्‍या- भली प्रकार अपनी बात न कह पाने के कारण संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। नए कार्य हाथ में लेने का यह ठीक समय नहीं है। भावनात्‍मक सहयोग की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में काफी सुधार होगा।

तुला- आप अपने प्रियजन से अपनी भावनात्‍मक समस्‍या बाटेंगे। आपको यह लगेगा कि आपकी अनदेखी हो रही है। इसके लिए आप सुझाव भी चाहेंगे। आपको अपना सामाजिक दायरा और बढ़ाना चाहिए। नाकारात्‍मक विचारों को अपने पास न आने दें।

वृश्चिक- आज आपका मन अच्‍छा नहीं होगा। किसी से वार्तालाप हेतु यह समय ठीक नहीं है। अकेलापन महसूस होगा। आपके प्रियजन आपकी परेशानी समझेंगे व सहायता हेतु आगे आएंगे। किसी रिश्‍तेदार से सुखद समाचार प्राप्‍त होगा।

धनु- आप आज लोगों से मिलना जुलना नहीं चखहेंगे। कुछ समय अकेले में व्‍यतीत करना आपके लिये अच्‍छा है। पिछले दिनों से चली आ रही परेशानियों से आपको निपटना पड़ सकता है। परेशान न हों हर समस्‍या का कोई न कोई हल होता है।

मकर- आज आपको लगेगा कि आपके प्रियजन आपकी अनदेखी क‍र रहे हैं। आपको सलाह व सहयोग की आवश्‍यकता होगी। अपना सामाजिक दायरा और विस्‍तृत करें। संबंधों में कुछ तनाव हो सकता है।

कुंभ- आप आज काफी थकान महसूस करेंगे। वार्तालाप करने की मानसिक दशा में आज आप नहीं होंगे। अपनी दिनचर्या यथावत रखें व कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय आज के दिन न लें। किसी मित्र से भेंट हो सकती है।

मीन- आज आर्थिक रूप से आपका दिन काफी अच्‍छा रहेगा। नई जगह निवेश करना आज हितकर नहीं है। आर्थिक हानि हो सकती है। यात्रा भी आज टाल दें। परिवार के साथ सुखद समय व्‍यतीत होगा।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending