Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 213 अंक नीचे

Published

on

शेयर,गिरावट,सेंसेक्स,एनएसई,रियल्टी,प्रौद्योगिकी,तेल,गैस

Loading

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.00 अंकों की गिरावट के साथ 29,380.73 पर और निफ्टी 73.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,922.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबारी सत्र में दोनों सूचकांकों ने रिकार्ड उच्च स्तर को भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 343.54 अंकों की तेजी के साथ 29,937.27 पर खुला और 213.00 अंकों या 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 29,380.73 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,024.74 के ऊपरी और 29,289.05 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सन फार्मा (6.62 फीसदी), आईटीसी (0.89 फीसदी), भारती एयरटेल (0.63 फीसदी), बजाज ऑटो (0.28 फीसदी) और एचडीएफसी (0.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (4.11 फीसदी), हिंडाल्को (3.32 फीसदी), टाटा पॉवर (3.21 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.19 फीसदी) और एसबीआईएन (2.82 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.90 अंकों की तेजी के साथ 9,109.15 पर खुला और 73.60 अंकों या 0.82 फीसदी गिरावट के साथ 8,922.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,119.20 के ऊपरी और 8,893.95 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 30,024.74 और 9,119.20 के रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ। बाद में मुनाफावसूली के कारण हालांकि बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 117.56 अंकों की गिरावट के साथ 10,964.27 पर और स्मॉलकैप 147.24 अंकों की गिरावट के साथ 11,381.65 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से मात्र तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (1.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी) और रियल्टी (0.02 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के धातु (2.42 फीसदी), बैंकिंग (1.77 फीसदी), तेल एवं गैस (1.33 फीसदी), बिजली (1.30 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.01 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 962 शेयरों में तेजी और 1,928 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

बिजनेस

पूर्वी यूपी में 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी जियो

Published

on

Loading

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो एकमात्र और पहली कंपनी है, जिसने 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार किया है I जियो पिछले कई महीनों से अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स के कारण लगातार क्षेत्र में नंबर एक ऑपरेटर बना हुआ हैI

ट्राई की मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं जो की लगभग 2.67 लाख हैं और अब कंपनी के पास 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं I वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पूर्वी यूपी में मार्च में लगभग 2.09 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं और अब एयरटेल के पास करीब 3.73 करोड़ उपभोक्ता हैं I

वोडाफोन-आईडिया ने इस अवधि में करीब 39 हज़ार उपभोक्ता जोड़े हैं और अब उसके पास लगभग 1.74 करोड़ उपभोक्ता हैं I वहीँ सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल मार्च में करीब 4.56 लाख उपभोक्ता खोकर केवल 73.90 लाख उपभोक्ताओं के साथ क्षेत्र में मौजूद है I ट्राई के इसी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 में पूर्वी यूपी में 10.21 करोड़ उपभोक्ता उपस्थित थे, जिसमें सबसे ज़्यादा, 40% से अधिक उपभोक्ता जियो के पास थे I

Continue Reading

Trending