ऑफ़बीट
अब सिलिंडर में गैस कम होने पर ग्राहक कर सकेगा शिकायत, होगी एजेंसी पर कार्रवाई

अब एलपीजी गैस सिलेंडर से जुड़ी कई शिकायतें लोगों को कम होंगी।
अगर सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत है, तो अब आपको अब इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी।अब समय से पहले आपका सिलेंडर खत्म हो तो आपके पास शिकायत का मौका होगा।
IPL 2019: आखिर क्यों सोना पड़ा था धोनी को एयरपोर्ट की जमीन पर
लोग अब इस तरह के मामले में सीधे उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में कहा है कि अगर कोई गैस वितरक कंज्यूमर के अधिकार का हनन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
नए कानून में साफ कहा गया है कि एलपीजी सिलेंडर समय से पहले समाप्त होने पर आप वितरक के पास शिकायत करें और कार्रवाई न हो तो आपके पास सीधे उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने का अधिकार होगा। ऐसी शिकायत पर 1 महीने के अंदर कार्रवाई होगी।
#lpg #gasservice #gascylinder #LPG
ऑफ़बीट
नॉनवेज होती हैं खाने की ये 6 चीजें, सावन में भूल से भी न करें इस्तेमाल

आज हम आपको कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लोग वेज समझते हैं लेकिन ये असल में नॉनवेज होता है। आईए जानते हैं कौन ही हैं वो खाने की चीजें…
सूप
ज्यादातर लोग सूप को शाकाहारी समझ कर बड़े ही शौक से पीते हैं लेकिन रेस्टोरेंट्स में मिलने वाले इस सूपों में जिन सॉसेज का इस्तेमाल किया जाता है उनमें मछली से पाए गए उत्पादों से प्राप्त किया जाता है। ऐसे में अगर आप रेस्टोरेंट में कभी सूप पिएं तो वेटर से जरुर कंफर्म कर लें कि ये सूप पूरी तरह से वेज है या नहीं।
तेल
खाना बनाने के लिए आप जिस तेल का इस्तेंमाल कर रही हैं उसे एक बार गौर से देख लें। अगर इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड है तो आपका तेल शाकाहारी नहीं है। कुछ तेल जिनमें विटामिन डी के होने का दावा किया जाता है उसमें लेनोलिन पाया जाता है जो कि भेड़ से बनता है। तो अगली बार ऑयल खरीदने से पहले एक बार जरूर पढ लें।
व्हाइट शुगर
व्हाइट शुगर को तैयार करते समय उसे साफ करने की जो प्रक्रिया अपनाई जाती है उसमें नेचुरल कार्बन का इस्तेमाल होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नेचुरल कार्बन बोन चार होता है जो जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है।
बियर या वाइन
कई लोग ये कहकर बियर और वाइन पीते हैं कि ये तो फलों के रस से बनी है। बता दें, शराब को साफ करने के लिए इजिनग्लास का इस्तेमाल किया जाता है जो फिश ब्लेडर से बनता है।
जैम
बहुत सारे घरों में ब्रेकफास्ट में ब्रेड जैम खाना पसंद करते हैं। जैम में जिलेटिन होता है और जिलेटिन जानवरों से पाया जाने वाला प्रोडक्ट है।
दही
अगर आप बाजार से दही खरीद रहे हैं तो उसके पैक पर एक बार उस पर लिखे इंग्रीडिएंट्स जरूर पढ़ लें। अगर इसमें जिलेटिन है तो आपका ये दही वेज नहीं है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
नॉनवेज होती हैं खाने की ये 6 चीजें, सावन में भूल से भी न करें इस्तेमाल
-
लाइफ स्टाइल4 days ago
सुबह चाय पीने के इन फायदे को नहीं जानते होंगे, आखिरी वाला जानकर खुश हो जाएंगे आप
-
ऑफ़बीट5 days ago
इस तरीके से करें भिंडी का सेवन, जड़ से खत्म हो जाएगा डायबिटीज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
इस गांव में मरने के बाद भी जिंदा रहते हैं लोग, हर 3 साल बाद लौट आते हैं सभी
-
अन्तर्राष्ट्रीय6 days ago
दुनिया में पहली बार कब बनी थी रोटी, जानकर चकरा जाएगा आपका सिर!
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
महारानी एलीजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन
-
लाइफ स्टाइल1 week ago
अगर माथे पर पड़ती हैं ऐसी लकीरें तो संभल जाइए, हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
नाइजीरिया: जेल पर मशीन गन और ग्रेनेड से हमला, 1800 से अधिक कैदी फरार