Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जानिए रूस की पत्रकार ने ऐसा क्‍या पूछा पीएम मोदी से कि वह हंसने लगे

Published

on

रूस, मोदी, पीएम मोदी, ट्विटर

Loading

मॉस्‍को। अपनी चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को रूस पहुंच गए। यहां मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ ही कई प्रतिनिधियों और पत्रकारों से मुलाकात की। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद लोग खुद को हंसने से नहीं रोक सके।

रूस, मोदी, पीएम मोदी, ट्विटर

हुआ यूं कि प्रधानमंत्री मोदी से कुछ खास पत्रकारों की विशेष्‍ मुलाकात कराई गई थी, उनमें नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की एंकर मेगन केली भी थीं। केली ने पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए पूछा कि क्या आप ट्विटर पर है..? यह सवाल सुनकर प्रधानमंत्री मोदी और ब्लादिमीर पुतिन समेत वहां पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के नेताओं की लिस्ट आई है। इनमें मोदी तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हासिल करने वाले नेता हैं।

रूसी पत्रकार के इस सवाल के बाद सोशल मीडिया में लोग उनका मजाक उड़ाया जा रहा हैं। दुनिया के शीर्ष नेताओं से पहले मुकम्मल जानकारी रखने और सही तैयारी न करने पर केली हंसी का पात्र बन गई हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने केली को याद दिलाया कि उनके सिर्फ 23 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि पीएम मोदी के तीन करोड़ तीन लाख फॉलोवर्स हैं।

कुछ लोगों ने लिखा है कि केली का सवाल पूछना मजेदार रहा। लेकिन उन्हें अपना होमवर्क करके जाना चाहिए। केली ने अपने विषय पर सही से जानकारी हासिल नहीं की।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending