Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को देश वापस लाया जा चुका हैः पीएम मोदी

Published

on

Loading

सोनभद्र। आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं। ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए इनता बढ़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है।

संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायु सेना को भी लगा दिया गया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनभद्र में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में कही। उन्होंने जनता से कहा कि मैं आज अपने देश के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनभद्र में कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी। जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभिमयान का मजाक उड़ाते हो, भारत की सेनाओं का अपमान करते हों। भारत के बुद्धिजीवियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों, वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते। ये वो लोग हैं जो भारत के अपने टीके के खिलाफ अफवाह फैलाते हैं। ये लोग ऐसे हैं जिनको टीका हम लगवाने के लिए लोगों के साथ जुड़ते थे उसमें भी मुसीबत होती थी। ये वो लोग हैं जो हमारी सेनाओं के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। इन लोगों को क्या उत्तर प्रदेश के लोग वोट दे सकते हैं।

इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सबसे तेज टीकाकरण अभियान 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था दुनिया जब ये सुनती है। यह आंकड़ा सुनकर दुनिया के लोग चौंक जाते हैं। उनके देशों की संख्या से अनेक गुना ये लोग हैं जिनके घर का चूल्हा जलता रहा है। मेरी गरीब मां के बच्चे भूखे नही रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए दिन-रात काम करता हूं लेकिन इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा।यह अपमान यूपी के लोगों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है। आजादी के बाद जब-जब इनको सरकार बनाने का मौका मिला आपको पीछे रखने का काम किया। ऐसे लोगों को कभी माफ मत करना। ये लोग न देश का भला कर सकते हैं और न ही आप जैसे मेरे प्यारे भाईयों-बहनों का भला कर सकते हैं।

भाजपा की एनडीए सरकार ने सोनभद्र में जनजातीय समाज को किसी से पीछे नहीं रहने दिया: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सोनभद्र जैसे देश के अनेक जिले हैं जिनको प्रकृति ने अपने खजाने से समृद्ध किया है लेकिन अनेक वर्षों तक जो सरकार में रहे उन्होंने यहां की खनिज सम्पदा को मर्जी भर लूटा और इन क्षेत्रों के लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया। लेकिन भाजपा की एनडीए की सरकार सोनभद्र जिले ऐसे जिलों को जनजातीय समाज को किसी से पीछे नहीं रहने दिया। हमारी सरकार ने सोनभद्र को आकांक्षी जिला अभियान में शामिल किया। बिजली कनेक्शन हो, शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, ऐसी हर सुविधा के लिए सोनभद्र और आपपास के क्षेत्र को पूरी प्राथमिकता दी जा रही है। पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा देने वाला आयुषमान कार्ड भी हमारी सरकार तेजी से बनवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सोनभद्र की गरीब जनजातीय समाज की बहनों से एक और बात कहूंगा।

आपको पक्का घर देने का मोदी का इरादा भी पक्का है। हमने हजारों घर सोनभद्र में बनाए हैं जो लोग बाकी बचे हैं उनको 10 मार्च के बाद तेजी से पक्के मकान बनाने का काम एक-एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये पक्का घर यानी चार दीवारें नहीं है जब हम पक्का घर की बात कहते हैं तो हमारी कल्पना साफ है। घर वो जिससे नल से जल पहुंचे। सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए मोदी ने बजट ने एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। लेकिन मेरे प्यारे भाईयों बहनों यह याद रखियेगा अगर ये घोर परिवारवादियों का इतिहास आप जानते हैँ चुनाव में वो यही खोजते रहते हैं अगर सरकार में जाने का मौका मिला तो कहां कहां खजाना है उसी पर उनकी नजर रहती है। ये भ्रष्टाचारी अगर मजबूत हुए तो अपके लिए भेजा गया सारा पैसा पहले की तरह ही खा जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह आपके पैसे हैं, आपके हक के पैसे हैं, जो मैं आप तक पहुंचाना चाहता हूं।

हमारी सरकार अवैध कब्जा माफिया का दाना-पानी हमेशा के लिए बंद करने के लिए भी प्रतिबद्ध : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऐसी नीति बनाई है कि सोनभद्र जिले से जो भी सम्पदा राष्ट्र के विकास के लिए निकलती है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाना हमने कम्पलसरी कर दिया है। इसके लिए हमने डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड बनाया है। इस फंड के तहत राज्यों को पचास हजार करोड़ रुपये मिलना सुनिश्चित हुआ है। एक बड़ी राशि सोनभद्र जिले को भी मिली है। पहली बार घरों, सड़कों, खेतों और खदानों में काम करने वाले देश के श्रमिकों को श्रम कार्ड से भी जोड़ा जा रहा है। इससे हमारे श्रमिक भाई बहनों तक और सुविधा पहुंचाना आसान हो जाएगा। जो माफिया हित के लिए अवैध खनन, अवैध कब्जों के लिए बदनाम हो वो ऐसे कदम कभी नहीं उठा सकते। हमारी सरकार ने अवैध कब्जा माफिया का दाना पानी हमेशा के लिए बंद करने के लिए भी प्रतिबद्ध है और इसलिए गांव के घर और गांव की जमीन के लिए कानूनी दस्तावेज घरौनी आपको सौंपी जा रही है। ताकि कोई माफिया आपके घर और जमीन पर कब्जा न करे।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी और देश के विकास में हर योगदान को आज सम्मान दिया जा रहा है। दशकों बाद भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। देश भर में 10 जनजातीय संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं। वन क्षेत्रां रहने वाले हमारी भाई बहनों की जरूरत का ध्यान हमारी सरकार रख रही है। पहले की सरकारें सिर्फ आठ या दस वन उपजो पर एमएसपी दिया करती थी आज हमारी सरकार 90 वन उपजो पर एमएसपी दे रही है। 20 लाख जमीन के पट्टे देकर देश के लाखों जनजातीय परिवारों की बहुत बड़ी चिंता दूर की है। सिर्फ सोनभद्र जिले में दो लाख से अधिक किसानों को उनके परिवार के खाते में अभी तक साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये उससे भी ज्यादा रकम यहां के दो लाख से ज्यादा किसानों के खातों में जमा हो चुके हैं। ऐसी योजना है यूही निर्बाध चलती रहे हैं इसलिए इन घोर परिवारवादियों को पूरी ताकत से रोकना बहुत जरूरी है।

पूर्वांचल को रोशनी देने वाले सोनभद्र के सभी भाईयों-बहनों को प्रणाम: पीएम मोदी

सोनभद्र में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले कहा कि पूर्वांचल को रोशनी देने वाले सोनभद्र के सभी भाईयों बहनों को प्रणाम। उसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में इस जनसमर्थन ने यूपी चुनाव के नतीजे तय कर दिये हें। अपना दल हो निषाद पार्टी हो या भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैं जहां जहां गया हूं इस गठबंधन के लिए भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है। मैंने चुनाव बहुत देखे हैं लेकिन मैं विश्वास से कह सकता हूं कि ये चुनाव हम नहीं लड़ रहे हें जनता जनार्दन खुद लड़ रही है। इन घोर परिवारवादियों को लगा था कि उत्तर प्रदेश के लोगों को जात-पात में बांट देंगे। समाज के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, हर एक को अलग-अलग दिशा में ले जाएंगे। हर एक को एक दूसरे से भिड़ा देंगे और अपना चुनाव का खेल खेल लेंगे। लेकिन उनको पता नहीं था कि यूपी के लोग एकजुट होकर अपने विकास के लिए यूपी और देश के विकास के लिए आज एनडीए के समर्थन में वोट कर रहे हैं।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending