Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

4 फरवरी 2015 का राशिफल

Published

on

rashifal horoscope

Loading

मेष- आपको आज अपने साथियों के साथ पूर्ण सहयोग करना चाहिए। अपनी जिम्‍मेदारियां युक्तिपूर्ण तरीके से अपने सहयोगियों में बांट दें। आप निजि रिश्‍तों में तनाव महसूस कर सकते हैं। क्रोध करने से बचें। कोई आपका प्रतिद्वन्‍दी बनकर भी सामने आ सकता है।

वृषभ- आज काफी व्‍यस्‍तता भरा दिन रहेगा। आप कार्य की अधिकता महसूस करेंगे। सभी विशेष कार्य आपको स्‍वयं बिना किसी सहायता के करने पड़ेंगे जो कि कठिन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य के बिन्‍दु पर भी दिन ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है।

मिथुन- आप आज कुछ नवीन विचारों के साथ लोगों का ध्‍यान आकर्षित कर सकते हैं। अपनी ऊर्जा का प्रयोग खेलकूद व किसी नए कार्य को पूर्ण करने में करें। दिन के अंत में आप अपने मित्रों के साथ समय व्‍यतीत कर सकते हैं।

कर्क- आप काफी महत्‍वकांक्षी हैं व आज आप उसको पूरा करने में अपना अधिकांश समय व्‍यतीत करेंगे। अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में आप कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। लाभ देने वाले नए अनुबंधों में आप धन निवेश कर सकते हैं। व्‍यर्थ की बहस व तनाव से दूर रहना ही श्रेयकर है।

सिंह- आज भाग्‍य पूर्णतः आपके साथ है। आप अपनी कलात्‍मक क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाने में पूरी तरह सफल रहेंगे। किसी भी उत्‍पन्‍न विवाद को आप आसानी से समाप्‍त कर सकते हैं। किसी मतभेद को मिटाने के लिए आप मध्‍यस्‍ता भी कर सकते हैं।

कन्‍या– आपको आवश्‍यकता से अधिक कूटनीति नहीं अपनानी चाहिए। अपनी बात पूर्णतः स्‍पष्‍ट तरीके से सामने रखें। आत्‍मविश्‍वास भरपूर होगा। आवश्‍यक स्‍थानों पर आपको शीघ्र निर्णय लेने होंगे। किसी भी समस्‍या से निपटने हेतु आपमें उपरोक्‍त गुणों को होना आवश्‍यक है।

तुला- आप काफी तनाव महसूस कर सकते हैं। व्‍यर्थ ही किसी से वाद विवाद की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सेती है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अथवा हानि हो सकती है। जिन लोगों से आपको लाभ प्राप्‍त होता है वह आपको छोड़कर जा सकते हैं।

वृ‍श्चिक- दूसरों की सहायता करते समय स्‍वयं की अनदेखी न करें। आवश्‍यकता से अधिक कार्यभार आपके ऊपर नाकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है। आपको छोटी मोटी चोट लग सकती है। सावधान रहें। आपके घर व कार्यालय में लापरवाही के चलते किसी से अनबन हो सकती है।

धनु- भाग्‍य आज आपके साथ है। आपकी इच्‍छाएं पूर्ण होंगी। समस्‍याओं को ज्‍यादा न बढ़ाएं। अपने अनुभव की सहायता से समस्‍या सुलझाएं। किसी महत्‍वपूर्ण कार्य को आगे के लिए टाला जा सकता है।

मकर- बहुत अधिक कार्यों को एक साथ करने का प्रयास न करें अथवा आप थकान व तनाव का शिकार हो सकते हैं। सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। सर्वप्रथम सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य करने की कोशिश करें। आप स्‍वयं को शारीरिक व मानसिक दोनों तरह थका महसूस करेंगे।

कुंभ- आपके लिए काफी अच्‍छा दिन है। आप स्‍वयं को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप कई कार्य एक साथ कर सकेंगे। अपने पसंद के कार्य आप स्‍वयं ही करना पसंद करेंगे व सफल भी रहेंगे।

मीन- आप आज किसी नए क्षेत्र में काफी आसानी से अनुभव प्राप्‍त करेंगे। आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ेगा। यदि आप जिस कार्य को कर रहे हैं, उस कार्य से अपने लक्ष्‍य को पृथक पाते हैं तो व्‍यर्थ समय नष्‍ट न करें। व्‍यर्थ की खरीददारी से बचें।

मुख्य समाचार

सपा नेता रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को बताया बेकार, कहा- उसका नक्शा ठीक नहीं

Published

on

Loading

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है जिसपर बवाल मच गया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘वो मंदिर तो बेकार का है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए दक्षिण से से लेकर उत्तर तक देख लीजिए। नक्शा ठीक नहीं बना है उसका। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है।

वहीं उनके बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इंडी अलायंस का असली सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बेकार है। ये ठीक से बना नहीं है। इसका नक्शा ही खराब है. ये यूजलेस है। देख लीजिए, इसका वास्तु ही खराब है। पहले इन लोगों ने राम भक्तों का विरोध किया. फिर राम भक्ति को पाखंड बताया. फिर राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाया और अब राम मंदिर पर ही हमला कर रहे हैं। केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि इससे पहले कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को इवेंट बताते हुए कैसे उसका बहिष्कार किया।

राम मंदिर को लटकाना, अटकाना, भटकाना ये कांग्रेस पार्टी ने लगातार किया है। वहीं, आरजेडी ने कहा कि राम मंदिर गुलामी की निशानी है. रामचरित मानस पर इन लोगों ने हमला किया और अब ये लोग किस तरह से राम मंदिर पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. करोड़ों राम भक्तों ने किस तरह से सैकड़ों वर्षों तक इंतजार किया, तब जाकर राम मंदिर बना, लेकिन आज वो कह रहे हैं कि राम मंदिर बेकार है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा , “क्या किसी और धर्म स्थल के बारे में वो ऐसा बोलेंगे। कतई नहीं बोला जा सकता और ना ही बोला जाना चाहिए, लेकिन केवल हिंदुओं को गाली देना इनका काम है ताकि वोट बैंक की थाली सजी रहे। कभी राहुल गांधी कहते हैं कि मैं शक्ति का विरोध कर रहा हूं। उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन एक बीमारी है. खरगे जी ने कहा कि राम बनाम शिव करना है। ये आए दिन हिंदू धर्म के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करते रहते हैं और अब कहा जा जा रहा है कि राम मंदिर ही बेकार है, उसका ढांचा ही ठीक नहीं है।

 

Continue Reading

Trending