Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, आखिर मिल ही गया जवाब

Published

on

बाहुबली–2, प्रभास, अनुष्का शेट्टी, कटप्पा,

Loading

मुंबई। दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार पता चल ही गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। वैसे इस सवाल को जानने का इंतजार दर्शकों ने दो साल तक किया। इस बात को जानने की सभी को इतनी बेताबी थी कि वर्किंग डे होने के बावजूद तमाम सिनेमाघरों में पहले शो ही हाउसफुल थे।

बाहुबली–2, प्रभास, अनुष्का शेट्टी, कटप्पा,

एंट्री से ही बजने लगीं तालियां 
फिल्म के पहले सीन में जब मां की पूजा पूरा कराने के लिए बाहुबली प्रभास की एंट्री हुई तो दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। शुरुआत में कटप्पा के साथ बाहुबली की कॉमेडी पर भी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। मामा-भांजे इसी रूप में देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी से मिले थे। इसी बीच तकनीकी सूझबूझ के साथ जो सीन पिरोये गए है, बाहुबली के फैन्स ने उनको भी खूब सराहा।

दूसरे हिस्‍से में नहीं रोक पाए आंसू 
फिल्म में अगर हंसाने वाले सीन हैं तो बाहुबली के दूसरे हिस्से ने रुलाया भी। दम साधे दर्शकों की आंखें कई बार नम हुईं। मां शि‍वगामी का बेटे बाहु को महल से निकालना और कटप्पा का भारी दिल से प्यारे भांजे की पीठ में तलवार घोंपना, जैसे दृश्यों पर कई हाथ आंखें पोंछ रही थीं।

थमी रही दर्शकों की सांसें
फिल्मों में कई सीन ऐसे हैं जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं। ये सीन ऐसा बांधते हैं कि पलक झपकाते हुए भी लगता है कि कुछ छूट जाएगा। क्लाइमेक्स ऐसा जानदार है कि हॉलीवुड फिल्मों को पसीना आ जाए।

फिल्म से एक खास कनेक्शन तब भी महसूस होता है जब इसके पोस्टर्स को आप स्क्रीन पर लाइव होते देखते हैं। बाहुबली का हाथी की सूंड पर चढ़ना, देवसेना का राजसी रूप, बाहु और देवसेना का एक साथ तीरकमान चलाना… जैसे सीन पर्दे पर एक अलग ही कनेक्शन सेट करते हैं।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending