Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में बने 3 नए विश्व कीर्तिमान

Published

on

Loading

दोहा| शॉर्ट कोर्स तैराकी विश्व चैम्पियनशिप के पहले ही दिन तीन नए विश्व कीर्तिमान स्थापित हुए।  नीदरलैंड्स ने महिला चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

शेष दोनों विश्व कीर्तिमान स्पेन की तैराक माइरिया बेलमोंट ने महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीडर मेडले में स्थापित किए।

महिलाओं की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में नीदरलैंड्स ने सात मिनट 32.85 सेकेंड समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि सात मिनट 37.02 सेकेंड समय के साथ चीन ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

स्पेन की बेलमोंट ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में एक मिनट 59.61 सेकेंड और 400 मीटर मेडले स्पर्धा में चार मिनट 19.86 सेकेंड समय निकालते हुए नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए।

बेलमोंट ने दोनों ही स्पर्धाओं में हंगरी की काटिंका होस्जू को पछाड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

बेलमोंट ने 200 मीटर बटरफ्लाई में चीन की लियू जिग द्वारा बीजिंग ओलम्पिक-2008 में स्थापित किए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा, तथा इस स्पर्धा में दो मिनट से कम समय निकालने वाली वह दुनिया की पहली तैराक भी बन गईं।

होस्जू ने दो मिनट 1.12 सेकेंड समय के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता।

पूर्व रिकॉर्डधारी जिग फाइनल के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाईं।

खेल-कूद

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

लखनऊ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रु का जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अपने ओवर तय समय में पूरे नहीं किए, जिसके चलते हार्दिक पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो। एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।

Continue Reading

Trending