Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ओलम्पिक पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में इजाफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली| खेल मंत्रालय ने गुरुवार को ‘स्कीम ऑफ स्पेशल अवार्ड्स’ में संशोधन करते हुए ओलम्पिक सहित अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में इजाफा किया है। कोच भी इस इजाफे के हकदार होंगे। अब तक ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से 50 लाख, रजत जीतने वालों को 30 लाख और कांस्य जीतने वालों को 20 लाख रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इस श्रेणी में क्रमश: 75, 50 और 30 लाख रुपये का पुरस्कार सरकार की ओर से दिया जाएगा।

इसी तरह एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए यह कोटा 20, 10 और छह लाख निर्धारित था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30, 20 और 10 लाख रुपये कर दिया गया है।

जहां तक विश्व कप, एशियाई कप और विश्व चैम्पियनशिप की बात है तो खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि ये आयोजन चार साल में एक बार होते हैं या फिर साल में एक बार या दो साल में एक बार आयोजित किए जाते हैं।

पैरालम्पिक, पैरा एशियाई खेलों और पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ओलम्पिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बराबर ही पुरस्कार दिया जाएगा।

संशोधित नियम में कोचों को भी शामिल किया गया है लेकिन अब यह देखा जाएगा कि ओलम्पिक सहित अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ उनके कोच कितना समय बिताते हैं। इसी योग्तता के आधार पर उन्हें पुरस्कार के योग्य समझा जाएगा। पहले कोच को खिलाड़ी के साथ साल में 240 दिन बिताने होते थे लेकिन अब इसे घटाकर 180 दिन कर दिया गया है।

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending