Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

सर्दियों में दिल के मरीजों के लिए जोखिम दोगुना

Published

on

Loading

सर्दी के महीनों में दिल के दौरे पड़ने के मामले बढ़ जाते हैं, खास तौर पर सुबह के समय क्योंकि उस वक्त रक्त वाहिकाएं सिम्पेथेटिक ओवर एक्टिविटी के कारण संकुचित होती हैं और अगर वातावरण में धुआं हो तो जोखिम दोगुना हो सकता है।

टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का होगा सूपड़ा साफ, भारत तैयार

चिकित्सकों के मुताबिक, सर्दियों में हवा की धीमी गति और आद्र्रता के स्तर में वृद्धि हो जाती है। इस कारण से धुएं की स्थिति बिगड़ने लगती है, क्योंकि प्रदूषक तत्व हवा में नीचे बने रहते हैं और इधर-उधर फैल नहीं पाते।सर्दियों के शुरुआती दिनों के दौरान अधिक धुंध और स्मॉग आम है। सर्दियों में बारिश के दौरान उच्च आद्र्रता होने पर तापमान में गिरावट आती है। जबकि, शुष्क या जाती हुई सर्दियों में फॉग या स्मॉग गायब कम हो जाता है और ठंडी हवाएं भी बंद हो जाती हैं।

एक अध्ययन के मुताबिक, वायु की खराब गुणवत्ता या धुआं सबसे खराब प्रकार के दिल के दौरे का एक महत्वपूर्ण कारण है, जिससे समय से पहले मौत हो सकती है। दिल की समस्या वाले लोगों के लिए इन दिनों अधिक जोखिम रहता है।

स्मॉग से होने वाले नुकसानों में आंखों में लालिमा, खांसी या गले में जलन, सांस लेने में कठिनाई प्रमुख है। स्मॉग से तीव्र अस्थमा के दौरे पड़ सकते हैं, साथ ही यह दिल के दौरे, स्ट्रोक, एरिदमिया को भी बढ़ा सकता है। बच्चे, वृद्ध, मधुमेह, हृदय और फेफड़ों की बीमारियों वाले रोगी विशेष रूप से स्मॉग के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति संवेदनशील होते हैं और इसलिए खुद को बचाने के लिए इन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

अस्थमा और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस वाले मरीजों को स्मॉग वाले दिनों में दवा की खुराक में वृद्धि कर लेनी चाहिए, स्मॉग की स्थिति में जॉगिंग, रनिंग जैसी गतिविधियों से बचें, स्मॉग के दौरान पैदल चलने से बचें, जितना संभव हो बाहर जाने से बचें, स्मॉग के घंटों के दौरान धीरे-धीरे ड्राइव करें, दिल के रोगियों को स्मॉग के दौरान सुबह के टहलना बंद कर देना चाहिए, फ्लू और निमोनिया के टीके लगवा लें।

#heart #heartattack #winters #health

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending