Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों को कश्मीर भेजेगी

Published

on

केंद्र सरकार, कश्मीर में हालात नियंत्रण, गृह मंत्रालय, जम्‍मू कश्‍मीर में और ज्‍यादा सुरक्षाबल

Loading

केंद्र सरकार, कश्मीर में हालात नियंत्रण, गृह मंत्रालय, जम्‍मू कश्‍मीर में और ज्‍यादा सुरक्षाबल

नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने कश्मीर में हालात नियंत्रण में लाने के लिए और अधिक सैनिकों को जम्मू एवं कश्मीर भेजने का फैसला शनिवार को लिया। गृह सचिव राजीव महर्षि ने खुफिया ब्यूरो, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को एक बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के हालात की समीक्षा की तथा बिना और जान गंवाए हालात को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार की जरूरतों का आकलन किया। गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “बीते चार दिनों में जम्मू एवं कश्मीर में लोगों की मौतों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। कश्मीर घाटी में सुरक्षा और अधिक पुख्ता करने के लिए सीएपीएफ के अतिरिक्त बलों को भेजने का फैसला किया गया है।”

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में है तथा नियमित तौर पर हालात पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग तथा समर्थन का भरोसा दिलाया कि और अधिक लोगों की जान नहीं जाएगी। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल नवंबर में कश्मीर की यात्रा के दौरान घोषित विकास पैकेज का जम्मू एवं कश्मीर के समस्त विकास के लिए शीघ्रता से क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे रोजगारों का सृजन होगा और राज्य पूरी तरह समृद्ध होगा। आक्रोशित नागरिकों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प के दौरान कथित तौर पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में शुक्रवार को एक किशोर की मौत की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मंगलवार से हुए हुए प्रदर्शन के दौरान अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending