Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अद्भुत है श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन, इस समय यहां खिले हैं लगभग 20 लाख फूल

Published

on

Loading

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने 23 मार्च 2022 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया। बर्फ से ढकी जबरवान रेंज की तलहटी में 30 हेक्टेयर में फैले इस टयूलिप गार्डन का विचार घाटी में पर्यटन के मौसम को दो महीने आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। बगीचे में ट्यूलिप, डैफोडील्स, जलकुंभी और मस्करी के 20 लाख फूल हैं।

Watch video: Kashmir's scenic Tulip Garden draws surge of tourists |  Lifestyle News,The Indian Express

Tulip Festival in Srinagar 2022 | Dates, Venue, Ticket Price | Holidify

बगीचे में, आप विभिन्न रंगों के ट्यूलिप की अंतहीन कतारें देख सकते हैं। देश भर से पर्यटक ट्यूलिप गार्डन का दौरा करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं, जिसमें 60 विभिन्न किस्मों और रंगों के 20 लाख से अधिक ट्यूलिप हैं।

गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को पहले सिराज बाग कहा जाता था। इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन 2007 में कश्मीर की घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था,जिसका असर अब सामने देखने को मिल रहा है। आप यहां टूरिस्ट की कतारें देखें किस तरह हर्ष और उल्लास के साथ कश्मीर में घूम रहे हैं जैसे उन्हें किसी भी तरह का कोई खौफ ना हो और यही मैसेज जम्मू कश्मीर यूनियन टेरिटरी देशभर में देना चाहती है। यही है जन्नत !

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending