Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस वैलेंटाइन्स डे पर अपने मेल पार्टनर को दें ये खास प्यार भरे गिफ्ट्स

Published

on

Loading

आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानी 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है।

Best Valentines Day Gift Ideas For Her - Voylla

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब (Rose), चॉकलेट (Chocolate), तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं। जब हम वैलेंटाइन डे के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में दिल शेप के कैंडल्स, प्यार भरे मैसेज और चॉकलेट्स का ख्याल गिफ्ट्स के तैर पर सबसे पहले आता है। इस बार वैलेंटाइन के मौके पर आप कुछ ऐसे गिफ्ट्स की तलाश जरूर करें जो आपके पार्टनर के साथ साथ आपको भी रिलैक्स फील करा सकें। आइए जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स।

कैंडल्स

Best Fall Candles to Buy Right Now | Style & Living

कैंडल्स एक शांत माहौल प्रदान करता है। एक अच्छा परिवेश बनाने के लिए सुगंधित कैंडल से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता। घर के कमरे में चारों तरफ वेनिला या रोज के सुगंध वाला केंडल लगाएं और मन को शांत करें। इसका जादू आपके पार्टनर पर तुरंत चलेगा। सुगंधित कैंडल्स आपको स्ट्रेस व तनाव से भी दूर रखते हैं। इससे रात में अच्छी नींद भी आती है। वैलेंटाइन डे पर ये आपके पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है।

परफ्यूम

15 Best Long Lasting Perfumes for Men | TalkCharge Blog

किसी भी चीज की सुगंध आपको सिर्फ खुश नहीं करती बल्कि आपको एक याद भी देती है। इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए एक खास परफ्यूम का चुनाव जरूर करें। सिट्रस बेस्ड परफ्यूम एनर्जी से भर देता है। वहीं पेपरमिंट फ्लेवर मूड को बूस्ट करने में मदद करता है और स्टेमिना बढ़ाता है।

चॉकलेट्स

40 Best Valentine's Day Chocolates & Candy 2022 - Store-Bought Valentines  Day Chocolates

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में देने के लिए चॉकलेट्स ले सकते हैं। बड़े होने के बाद भी इस गिफ्ट से कोई कभी भी मुंह नहीं मोड़ता है। खासकर डॉर्क चॉकलेट तो सबको बहुत पसंद होते हैं। ये स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा चॉकलेट्स खाने से मन भी खुश होता है और आप फील गुड रहते हैं।

मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स

NRF | The rise of men's cosmetics and brands making their mark

आज की इस भगती दौड़ती जिंदगी में सेहत के साथ साथ स्किन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। स्किन की केयर न सिर्फ महिलाएं करती हैं बल्कि पुरुष भी इस मामले में काफी सचेत होते हैं। ऐसे में इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स दे सकती हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

शोल्डर बैग पैक

Bags for Men Men Leather Bag Shoulder Bag for Men Mens Bag | Etsy India

पुरुष बाहर ट्रैवल करते समय अपने साथ पानी की बोतल, लंच, फोन, वॉलेट, छतरी और कई तरह के सामान कैरी करते हैं। उनके इस काम को आसान बनाने के लिए आप शोल्डर बैग पैक गिफ्ट कर सकते हैं. ये बाजार में हर तरह के बजट में मौजूद हैं।

ट्रिमिंग किट

The Best Beard Kits in 2021 | Bestcovery's Top Picks

फैशन के इस दौर में ट्रिमिंग किट एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। आज कल दाढ़ी रखने का ट्रेंड भी ज़ोरों पर है, जिसकी वजह से ये नौजवानों के लिए बेहतर तोहफा हो सकता है। साथ ही बड़े बुज़ुर्गों के लिए भी ये अच्छा गिफ्ट हो सकता है क्योंकि कोरोना के इस दौर में बहुत लोग शेव करवाने के लिए बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending