Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चौड़े माथे के लिए परफेक्‍ट हैं ये हेयर स्टाइल्स, दिखेंगी पहले से ज्‍यादा यंग और क्‍यूट

Published

on

Loading

खूबसूरत और यंग दिखना सभी चाहते हैं लेकिन कई बार उम्र के साथ बाल हल्‍के होने लगते हैं और फोरहेड बड़ा होता जाता है. यही नहीं, कई महिलाएं जेनेटिक कारणों से भी अपने चौथे माथे को लेकर चिंतित रहती हैं. दरअसल, उन्‍हें यह समझ नहीं आता कि आखिर उन पर कौन सा हेयर स्‍टाइल अच्‍छा दिखेगा और वे अपने फोरहेड को किस तरह हाइड कर सकती हैं. हेयर स्टाइलिंग सिर्फ बालों को मैनेज करने के लिए ही नहीं, एक न्यू लुक क्रिएट करने के लिए भी जरूरी है.

30 Amazing Hairstyles for Big Foreheads - Tip To Hide Large Forehead

अगर आप अपने फेस के शेप के आधार पर हेयर स्‍टाइल रखती हैं तो ये आपके लुक को स्‍मार्ट और खूबसूरत बनाने का काम करता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किन हेयर स्‍टाइल्स की मदद से अपने चौड़े माथे को हाइड कर सकती हैं और बेहतर लुक पा सकती हैं.

26 Flattering Haircuts for Big Foreheads to Appear Smaller

बैंग्स करें ट्राई

Taylor Swift To Selena Gomez: Hollywood Hotties Approved Ways To Style Bangs  | IWMBuzz

बिग फोरहेड के लिए बैंग्‍स परफेक्ट हेयर स्‍टाइल है. दरअसल, बैंग्स की वजह से आपका फोरहेड कवर हो जाता है और आपके बाल हेवी दिखते हैं. आपको बता दें कि बैंग्‍स कई तरह के होते हैं. मसलन आप बिग बैंग्स भी रख सकती हैं और माइक्रो बैंग्स भी. इसके लिए आप अपने हेयर ड्रेसर की सलाह ले सकती हैं.

बनाएं टेक्सचर्ड साइड ब्रेड

16 Cutest & Easiest Side Braid Hairstyles for Every Hair Length

अगर आपको ओपन हेयर लुक पसंद नहीं है तो आप इस हेयर स्‍टाइल को फॉलो करें. इसके लिए आप अपने बालों का साइड पार्टिशन करें और फिर एक साइड में ब्रेड बनाएं. इस बात का ध्यान रखें कि दोनों साइड्स आपके माथे के ऊपरी कोनों को पूरी तरह से कवर कर रहे हों. इस हेयर स्‍टाइल से आपके बालों की कंटूरिंग खुद हो जाएगी और आपका माथा छोटा नजर आएगा.

बनाएं साइड बन

27 Flattering Hairstyles That Can Beautify Your Big Forehead | Side updo, Big  forehead, Hair for big foreheads

साइड बन एक ऐसा हेयरस्टाइल है जिसे गर्मी में आप आसानी से बना सकती हैं और इसकी मदद से आपका फोरहेड भी छोटा दिखेगा. इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें और साइड पार्टिंग करें. एक साइड से फ्रंट से थोड़े बाल छोड़ दें और बाकी बालों को पीछे ले जाकर जूड़ा बना लें. इसके बाद आप फ्रंट के बालों पर सेटिंग स्प्रे कर अपने माथे के उपर से ले जाते हुए पीछे की तरफ बन में इस तरह पिन करें कि वह उससे अलग ना दिखे.

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending