Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू में घना कोहरा, लेह में पारा 16.4 डिग्री से नीचे

Published

on

Loading

जम्मू/श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर राज्य के जम्मू में बुधवार को घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा। लेह कस्बे में इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान शून्य से 16.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में घना कोहरा होने की वजह से शहर में स्थित हवाईअड्डे के अधिकारियों को सुबह में आने-जाने वाली उड़ानों के समय में भी बदलाव करना पड़ा। जम्मू में सड़कों पर यातायात कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ता दिखा और दृश्यता पांच मीटर से भी कम रही।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने  बताया, “लेह कस्बे में बुधवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान शून्य से 16.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। करगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।” कहा गया, “जम्मू में रात्रि तापमान 5.6 डिग्री, कटरा में पांच डिग्री, बटोत में दो डिग्री, उधमपुर में 0.7 डिग्री व बनिहाल 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भदरवाह में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।” अधिकारी ने कहा, “कश्मीर घाटी में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री, पहलगाम में 7.5 डिग्री व गुलमर्ग में शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।” अधिकारी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

प्रादेशिक

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, आरपीएफ व जीआरपी ने ली तलाशी, एक युवक हिरासत में

Published

on

Loading

पुणे। पुणे से जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई। आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। किसी यात्री ने सूचना दी कि गाड़ी के एस-9 कोच में संदिग्ध वस्तु रखी है। इस सूचना के आधार पर रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया और आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ट्रेन के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग में लगभग आधे घंटे का समय लगा और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Continue Reading

Trending