Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बाल मजदूरी खत्म करनी होगी : सत्यार्थी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| नोबल पुरस्कार विजेता एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने शुक्रवार को कहा कि विश्व में बेरोजगारी की बढ़ती दर से निपटने के लिए मजदूरों के रूप में काम कर रहे बच्चों को बचाने और उनके पुनर्वास की जरूरत है। सत्यार्थी ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन में कहा, “दुनिया भर में 16.8 करोड़ बच्चे नौकरियों में हैं और 20 करोड़ वयस्क बेरोजगार हैं।”child labour in india

उन्होंने कहा कि यह अपने आप नहीं होगा। इसके लिए सरकार और लोगों के निरंतर प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा, “आपको इन बेजुबान बच्चों के मौन को सुनने की जरूरत है। आपको इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।”

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending