Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रोज सुबह दो किलोमीटर चलने से दिल होगा मजबूत, दिमाग होगा तेज़

Published

on

Loading

हम दिनभर में अपना काम करते हुए कुछ कदम चलते हैं , जिसे शरीर को कुछ खास फायदा नहीं होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हर सुबह सिर्फ दो किलोमीटर चलने से ही अाप न केवल लंबे समय तक स्वस्थ रह पाएंगे, बल्कि अापका दिमाग भी स्वस्थ रहेगा। सुबह-सुबह उठकर टहलना गांधी जी को भी काफी पसंद था।

सुबह की गई चहलकदमी आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकती है। सुबह-सुबह टहलने के कई फायदे हैं, यहां तक कि डब्ल्यूएचओ ने भी यह माना है कि सुबह के समय सूरज की किरणों में भरपूर मात्रा में विटामिन-डी तत्व पाया जाता है, इसलिए इस समय टहलने से शरीर को ताजगी का अनुभव तो होता ही है, इसके साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। लोगों में टहलने की आदत बने, इसके लिए हर साल अप्रैल के पहले बुधवार को नेशनल वॉकिंग-डे भी मनाया जाता है।

सुबह – सुबह टहलने के फायदे के बारे में लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय बताते हैं, ” अगर हम रोज सुबह टहलते हैं, तो हमारे शरीर का मेटाबॉलिज़्म ठीक रहता है। इससे शरीर में फैट एक जगह जमता नहीं है और ब्लड का सर्कुलेशन अच्छा रहता है। यह अांखों की रोशनी, दिल और दिमाग सबके लिए अच्छा होता है।”

सुबह सुबह टहनला है फायदेमंद। ( साभार – गूगल इमेज)

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की रिपोर्ट यह बताती है कि एक हफ्ते में 9 मील ( करीब 14 किमी) टहलने से असामायिक मृत्यु दर करीब 22 प्रतिशत कम हो जाती है। दिन में 30 मिनट टहलने से दिल की बीमारियां होने में 18 प्रतिशत कमी की संभावना होती है और सप्ताह में तीन घंटे टहलने से 34 से 35 प्रतिशत तक दिल का दौरा होने की संभावना नहीं होती है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. भूवन सी तिवारी बताते हैं, ” अगर कोई भी व्यक्ति रोज़ाना 45 मिनट तक टहलता है तो उसे दिल की नली में जमा होने वाले कोलेस्ट्रॉल की परेशानी नहीं रहती है। इसके अलावा ब्रेन स्ट्रोक और शुगर जैसी दिक्कते भी कम हो जाती हैं। यहां तक की दिल का दौरा होने की संभावना भी काफी हद तक दूर हो जाती है।”

अक्सर यह देखा जाता है कि लोगों का जब स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वे कुछ दिनों तक टहलने जाते हैं । लेकिन उसके बाद आलस के कारण वे यह करना छोड़ देते हैं। अगर हम कुछ समय तक टहलने के बाद वॉकिंग बंद कर देते हैं, तो शरीर में एक्सेस फैट यानि कि चर्बी पहले की तुलना में तेज़ी से बनने लगती है और हम जल्दी मोटे हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि रोज़ाना दो किलोमीटर ज़रूर चलें।

आइए जानते हैं सुबह के समय टहलने के फायदों के बारे में- 

दिल के संबंधित परेशानियां होती हैं दूर

सुबह के समय माहौल ताजगी से भरपूर रहता है और हवा में ऑक्सीजन की मात्रा अच्छी होती है। इससे शरीर में सांस लेने की प्रक्रिया सही तरीके से होती है। इससे दिल पर पड़ने वाला दबाव कम हो जाता है और दिल से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं।

मिलता है स्ट्रेस से छुटकारा

तनाव से छुटकारा पाने के लिए सुबह सुबह टहलना फायदेमंद माना जाता है । सुबह-सुबह टहलने से दिमाग पर ज़ोर कम पड़ता है और पूरा बल शरीर पर लगता है। इससे चिड़चिड़ाहट, तनाव व आलस बिलकुल खत्म हो जाता है और मन शांत रहता है।

तनाव कम करने के साथ साथ, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर रखता है सुबह – सुबह टहलना। ( साभार – गूगल इमेज)

हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे की नहीं रहती दिक्कत

अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है और आप चाह के भी अपना मोटापा कम नहीं कर पा रहे हैं, तो सुबह-सुबह टहलने से आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है। रात के समय सोने के दौरान शरीर की मांसपेशिया सुस्त हो जाती हैं, ऐसे में सोने के बाद सुबह टहलने से मांसपेशियों में खून का बहाव सही तरीके से होता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर हो जाती है। इसके साथ ही टहलने से शरीर से पसीना आता है, जो फैट को कम कर देता है और मोटापा कम होता है।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending