Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गिब्स ने ली अश्विन की फिरकी, मिला ऐसा जवाब कि बोलती हुई बंद

Published

on

Loading

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स को टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन से मजाक भारी पड़ गया। हर्शल गिब्स ने ट्विटर पर मजाक किया, जिसके बाद आर अश्विन ने उन्हें इशारों ही इशारों में फिक्सर कह डाला।

दरअसल टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने ट्विटर पर नाइकी के जूते का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बेहतरीन डिजाइन वाला यह नाइकी का जूता अभी-अभी लॉन्च हुआ है। नए तकनीक के साथ पहनने में बिल्कुल आरामदायक, यह बेस्ट रनिंग शू है इसके लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता।’

इस पर गिब्स ने लिखा ‘उम्मीद करता हूं कि अब इन जूतो को पहनकर तुम पहले से थोड़ा और तेज दौड़ोगे अश्विन।’ इसके साथ गिब्स ने एक हंसता हुआ स्माइली बना दिया। इस पर अश्विन अपना आपा खो बैठे और गिब्स को तुरंत करारा जवाब दे डाला।

अश्विन ने जवाब दिया, ‘इतना तेज नहीं जितने तुम थे दोस्त। मैं उतना सुखी नहीं जितने तुम हो। लेकिन किस्मत से मुझे वो ज्ञान जरूर मिला, जिसमें मैंने सीखा कि जो खेल आपको रोटी देता है उसे फिक्स नहीं करना चाहिए।’

इस पर गिब्स ने लिखा मुझे लगता है ‘शायद तुम मजाक को सही से नहीं ले पाते।’ इसके बाद अश्विन ने एक बार फिर गिब्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा रिप्लाई भी एक मजाक ही था, लेकिन देखो लोगों ने और आपने भी इसे किस तरह लिया। दोस्त मैं ऐसे मजाक के लिए बिल्कुल तैयार हूं, हम कभी डिनर पर बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे।’

बता दें कि साल 1999-2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग में गिब्स का नाम आया था। फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद गिब्स को बैन भी कर दिया गया था। गिब्स के अलावा इस फिक्सिंग कांड में मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैंसी क्रोनिए, अजय जडेजा जैसे क्रिकेटरों का नाम सामने आया था।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending