Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विशाखापट्नम टेस्ट : चौथे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने बनाए 40 रन

Published

on

विशाखापट्नम, भारत, इंग्लैंड, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो

Loading

विशाखापट्नम, भारत, इंग्लैंड, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो

 विशाखापट्नम| भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में कप्तान एलिएस्टर कुक 28 और हसीब हमीद 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 204 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के सामने अब 405 रनों का विशाल लक्ष्य है।भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (81) ने बल्ले से सर्वोच्च योगदान दिया। जयंत यादव 27 रन पर नाबाद रहे।इंग्लैंड के लिए भारत की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट हासिल किए।

भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ली थी। भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के बल पर पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें रविचंद्रन अश्विन (58) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया था।

अश्विन ने इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (70), जो रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने अहम योगदान दिए।इंग्लैंड के सामने हालांकि अब 405 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।पांच मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था।

 

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending