Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- बाबर आजम ने विराट कोहली को लगभग पीछे छोड़ दिया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने पड़ोसी बल्लेबाज विराट कोहली को लगभग पीछे छोड़ दिया है।

बाबर की जमकर तारीफ करते हुए इयान बिशप ने कहा बाबर जिस तरह से हर पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, ऐसे लगने लगा है कि वह सबको ही पीछे छोड़ देंगे।

क्रिकविक डॉट नेट पर बातचीत के दौरान बिशप ने कहा, बाबर आजम इस समय ग्रेटनेस के रास्ते पर चल रहे हैं। मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं जो मैं कह रहा हूं कि ग्रेटनेस के रास्ते पर… खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में तो और उसमें भी वनडे क्रिकेट। मैं महान शब्द का इस्तेमाल ऐसे ही नहीं करता। उन्होंने अपने पड़ोसी बल्लेबाज विराट कोहली को लगभग पीछे छोड़ दिया है।

बिशप ने साथ ही कहा, टेस्ट क्रिकेट की बात करूं तो मैं कहूंगा कि काम जारी है, तकनीकी रूप से वह शानदार हैं, भविष्य में मैं उम्मीद करता हूं कि वह टेस्ट फॉर्मेट में भी टॉप-3 या टॉप-4 में शामिल किए जाएं।’

बाबर ने 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 4442 रन बनाए हैं और उनका औसत करीब 60 का है। इस दौरान वह 17 शतक और 19 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं।

बता दें कि 27 साल के बाबर ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से पाकिस्तान क्रिकेट की सूरत ही बदल डाली है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों तीनों फॉर्मेट में चमक रही है, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में तो वह एकदम ही शिखर पर पहुंचते जा रहे हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो वह मौजूदा समय के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending