Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विज्ञान के माध्यम से होगी शांति की स्‍थापनाः प्रो.खेत्रपाल

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी में 7वें साइंस एक्सपो का शुभारंभ, प्रो.सी.एल. खेत्रपाल, डा.वी.के. टण्डन, न्यूक्लियर मैगनेटिक रिजोनेन्स, एक छोटे से चुंबक से मिलने वाले परिणाम का अध्ययन

Loading

7वें साइंस एक्सपो का उद्घाटन

लखनऊ।  आंचलिक विज्ञान नगरी में आज 7वें साइंस एक्सपो का शुभारंभ हुआ।  इस साइंस एक्सपो का उद्घाटन जाने-माने विज्ञान पुस्तकों के लेखक प्रो.सी.एल. खेत्रपाल, उपाध्यक्ष, बायो मेडिकल अनुसंधान केन्द्र, संजय गांधी स्नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलन करके किया एवं उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा.वी.के. टण्डन, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन, फैकल्टी आफ साईंस, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा की गयी। इंस एक्सपो का दौरा करते समय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के स्टालों पर बहुत रूचि दिखाई तथा इस कार्यक्रम को एक सराहनीय प्रयास बताया जिसमें वैज्ञानिक संस्थाओं तथा विद्यार्थियों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकता है। DSC_0577

मुख्य अतिथि प्रो.सी.एल.खेत्रपाल ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में आंचलिक विज्ञान नगरी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों को सराहा व इस अवसर पर उन्होंने ‘‘न्यूक्लियर मैगनेटिक रिजोनेन्स’’ विषय पर बहुत ही सरल शब्दों में जानकारी प्रदान की।  उन्होंने बताया कि किस तरह से एक छोटे से चुंबक से मिलने वाले परिणाम का अध्ययन कर किस प्रकार वैज्ञानिकों ने नोबल पुरस्कार जीते।  उन्होंने उस समीकरण की चर्चा की जिसकी बदौलत 7 वैज्ञानिकों ने अब तक नोबुल पुरस्कार जीते हैं। इस 20वीं सदी की उत्कृष्ट खोज ने बहुत सारी समस्याओं का समाधान प्रदान किया है। इसके द्वारा हम शराब के मस्तिष्क पर दुष्प्रभावों का अध्ययन कर सकते हैं तथा जन्म से पहले बच्चों पर पड़ने वाले प्रभावों को जान सकते हैं। इस तकनीक के पीछे के विज्ञान को भी उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में समझाया तथा अंत में उन्होंने बताया कि इस 21वीं सदी में संभवतः यह तकनीक इस बात को सिद्ध कर सकेगी कि विभिन्न धर्मों में किये जाने वाले मंत्रों के उच्चारण से मस्तिष्क में एक ही प्रकार का प्रभाव होता है।  उन्होंने यह भी बताया कि योगा से मिलने वाले आराम व मन की शांति का भी सत्यापन संभवतः इस तकनीक के माध्यम से किया जा सकेगा। इस प्रकार देश और समाज में फैली धर्मों की दीवार संभवतः टूट कर बिखर जायेगी और विज्ञान के माध्यम से शांति की स्थापना होगी।

कार्यक्रम के स्वागत भाषण में आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक उमेश कुमार ने साइंस एक्सपो को समाज में बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि बदलाव का पहला कदम जागरूकता से आरंभ होता है और साइंस एक्सपो जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इस तरह के कार्यक्रमों के उत्साह जनक परिणाम भी देखने को मिले हैं तथा समाज से अंधविश्वास अब दूर भाग रहा है व समाज में वैज्ञानिक सोच का निर्माण हो रहा है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डा.वी.के. टण्डन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उप्र के द्वारा किये जा रहे शिक्षा सुधार प्रयासों के बारे में जानकारी दी तथा विद्याज्ञान जैसे स्कूलों तथा पाठशालाओं में प्रवेश की प्रक्रिया से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में बच्चों को पूर्णतया निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।  अंत में एस.एम.प्रसाद, संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उप्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उप्र की उपलब्धियों एवं विद्यार्थियों के हित में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उपरोक्त के अतिरिक्त आज बच्चों के लिए ‘‘वैज्ञानिक संस्थाओं को जानिए’’ एवं सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्‍तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ साथ ही कठपुतली प्रदर्शन एवं आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन आम दर्शकों के लिए किया गया। आज के कार्यक्रामें में करीब 1250 की संख्या में लोग तथा प्रतिभागी मौजूद थे।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending