Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

साइंस एक्सपो में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

7वें साइंस एक्स्पो, चित्रकला प्रतियोगिता, आठ सौ छात्रों का प्रतिभाग, आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ, प्रकृति हमारे चारों ओर, विज्ञान एवं समाज, नवप्रवर्तन

Loading

चित्रकला प्रतियोगिता में आठ सौ छात्रों के किया प्रतिभाग

लखनऊ। 7वें साइंस एक्स्पो के दूसरे दिन ‘प्रकृति हमारे चारों ओर’’, ‘‘विज्ञान एवं समाज’’ एवं ‘‘नवप्रवर्तन’’ विषयों पर आधारित 3 समूहों में चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लेकर चित्रों के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। साथ ही साथ ‘‘दैनिक जीवन में विज्ञान’’ एवं ‘‘वैज्ञानिक संस्थाओं को जानिए’’ विषयों पर आधारित लिखित विज्ञान प्रश्नोत्‍तरी तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  ‘‘वैज्ञानिक संस्थाओं को जानिए’’ बहुत रूचिकर प्रतियोगिता है क्योंकि इसके माध्यम से विद्यार्थींगण एक ही स्थान पर अर्थात साइंस एक्सपों में रहकर विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर 2 सुपरकूल विज्ञान शो का आयोजन आंचलिक विज्ञान नगरी की टीम द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत .196डिग्री सेंटीग्रेड जैसे निम्न तापमान पर आधारित रूचिकर प्रदर्शनों को दिखाया गया।  DSC_0535

आज के आयोजन के अगले सत्र में दो लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यानों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा.वी.पी. शर्मा द्वारा ‘‘पेयजल एवं प्लास्टिकः महत्व एवं सुधारीकरण युक्ति’’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसमें उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों तथा हमारे समाज में पेयजल द्वारा फैलने वाली अनेक बीमारियों का व्यौरा देते हुए समाज को सजग रहने का संकेत दिया तथा स्वास्थ रहने के अनेक उपाय भी सुझाये जैसे कि प्लास्टिक की बोतल का कम-से-कम प्रयोग क्योंकि किसी न किसी रूप में उसे विषैला माना जाता है। व्याख्यान के दूसरे दौर के अन्तर्गत प्रो. रचना मिश्रा, आई.टी. कालेज, लखनऊ द्वारा ’’स्वस्थ जीवन एक जैकपाट है आप इसे प्राप्त कर सकते हैं’’ विषय पर दिया। जिसके अन्तर्गत आपने बताया कि हमें अपने दैनिक दिनचर्या में किस प्रकार से नियमपूर्वक भोजन इत्यादि लेना चाहिए ताकि हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकें साथ ही यह भी बताया कि भोजन हमें एक निश्चित अवधि में लेना चाहिए तथा एक पूर्ण भोजन तभी होता सकता है जब हमारी थाली में तीन रंगों के व्यंजन हों जैसे दालें, हरी सब्जियाँ एवं दूध से बनी खाद्य सामग्री इत्यादि तथा व्याख्यान के अन्त में उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा खाने से अच्छी सोच विकसित होती है। आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक ने बताया कि एक्स्पो के तीसरे दिन दिनांक 7.2.2016 को सीडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.ए.के. बालापुरे द्वारा ‘‘स्वास्थ्य एवं बीमारियों में मृत कोशिकाओं का महत्व’’ विषय पर एक लोकप्रिय व्याख्यान के साथ पारिवारिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कठपुतली प्रदर्शन एवं विज्ञान व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा।

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending