Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर : राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान

Published

on

INDIA-KASHMIR-ELECTION

Loading

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। चार सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से दो-दो उम्मीदवार और कांग्रेस पार्टी से एक उम्मीदवार मैदान में हैं।

यहां राज्य विधानसभा परिसर में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी। आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

पीडीपी और भाजपा संयुक्त रूप से यह चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पार्टियों ने चार सीटों के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने की घोषणा की है। आजाद का मौजूदा कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है। लिहाजा उन्हें राज्यसभा में बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना आवश्यक है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने आज सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग किया। उमर ने कहा कि आजाद को उनकी पार्टी के समर्थन के साथ वह उनकी जीत के लिए आश्वस्त हैं।

उन्होंने राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए भाजपा और पीडीपी के गठबंधन पर गोपनीयता बनाए रखने के लिए दोनों पार्टियों पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने विधानसभा में अपनी पार्टी के विपक्ष में बैठने की भी पुष्टि की।

शनिवार को दिल्ली चुनाव के बारे में जब उनसे पूछा गया, उन्होंने कहा कि वह मीडिया जनमत सर्वेक्षण पर नजर रखेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की स्पष्ट जीत का भी अनुमान लगाया।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending