Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बहन की मदद से बच्चे को जन्म देना चाहती हैं नताली

Published

on

Loading

 हॉलीवुड अभिनेत्री नताली डोरमर ने कहा कि उनके मां बनने में अभी देर है, लेकिन वह चाहती हैं कि जब वह मां बनें तो उनकी बहन समांथा डोरमर बच्चे को जन्म देने में मदद और देखभाल करें। वेबसाइट ‘एनवाईपोस्ट डॉट कॉम’ के अनुसार डोरमर ने कहा, “मेरी बहन ने दाई का काम सीखने के लिए तीन साल के कोर्स में दाखिला लिया है। वह चाहती हैं कि जब मैं मां बनूं तो बच्चे को जन्म देने में वह मेरी मदद कर सकें। यह बेहद प्यारी बात है।”

नताली (32) फिल्म निर्देशक एंथनी बायर्नी के साथ सात सालों से रिश्ते में हैं। उनकी फिल्म ‘द हंगर गेम्स : मॉकिंगजे पार्ट-1’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस और अभिनेता जोश हचर्सन एवं लियाम हेम्सवर्थ के साथ काम किया है। नताली ने कहा कि वह जेनिफर (24) की कायल हैं। उन्होंने कहा, “जेनिफर लॉरेंस काफी मस्तमौला लड़की है। उसके साथ रहते हुए पता ही नहीं चलता कि वह आपसे कितनी छोटी है, वह काफी समझदार है।”

 

 

Die wenige akademische ausbildung im bereich pädagogik und den erziehungswissenschaften kann man eh in die www.hausarbeit-agentur.com/ tonne kloppen, ehrlich

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending