Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बल्ले की जोरदार जंग का गवाह बनेगा सीएसके-आरसीबी मुकाबला

Published

on

Dhoni-virat

Loading

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 37वें मैच में आज दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलुरु का सामना करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बेहद मजबूत बल्लेबाजी वाली टीमों में शुमार की जाती हैं और सोमवार को दोनों टीमें जब आईपीएल-8 में एकदूसरे का दूसरी बार सामना करने उतरेंगी तो क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मैच की उम्मीद रहेगी।

सुपर किंग्स नौ मैचों से 12 अंक हासिल कर आईपीएल-8 में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि आठ मैचों से नौ अंकों के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धौनी की ‘स्मार्ट’ कप्तानी में कई नजदीकी मैच जीतने के बाद सुपर किंग्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स दमदार बल्लेबाजी के बल पर पिछले चार मैचों से अविजित हैं, तथा पिछली हार उन्हें सुपर किंग्स के हाथों ही मिली थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक हुई भिड़ंत की बात करें तो 18 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स को 10 में जीत मिली है, जबकि सुपर किंग्स सात मैच जीत सके हैं। आईपीएल-8 में विराट कोहली की टीम को सुपर किंग्स के हाथों पहले मैच में 27 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।

टीमें (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending