Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 97.921 करोड़ : ट्राई

Published

on

नई-दिल्ली,दूरसंचार,भारतीय-दूरसंचार-विनियामक-प्राधिकरण,एमएनपी,करोड़,ब्रॉडबैंड

Loading

नई दिल्ली | देश में दूरसंचार उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2014 में 97.097 करोड़ थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आलोच्य अवधि में शहरी दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 57.229 करोड़ से बढ़कर 57.505 करोड़ हो गई। इसी दौरान ग्रामीण उपभोक्ता संख्या 39.868 करोड़ से बढ़कर 40.416 करोड़ हो गई।

इस दौरान देश का दूरसंचार घनत्व 77.58 से बढ़कर 78.16 हो गया। इसी अवधि में बेतार दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 0.89 फीसदी बढ़ी और यह 94.397 करोड़ से बढ़कर 95.234 करोड़ हो गई। तार वाले उपभोक्ताओं की संख्या इस बीच 0.49 फीसदी घट गई और यह 2.7 करोड़ से घटकर 2.687 करोड़ रह गई। जनवरी 2015 में 35.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया। इससे एमएनपी आवेदनों की कुल संख्या दिसंबर आखिर से जनवरी आखिर तक 14.298 करोड़ से बढ़कर 14.654 करोड़ हो गई। आलोच्य अवधि में ब्रॉडबैंड उपभोक्ता संख्या 10.21 फीसदी वृद्धि के साथ 8.574 करोड़ से बढ़कर 9.449 करोड़ हो गई।

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending