Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इस्माइल दरबार के बेटे गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

Published

on

इस्माइल,जैद,गिरफ्तार,जमानत,विवाद,मंगलवार,निशांत,निशांत,मंगलवार,अपराध,हॉकी

Loading

मुंबई | संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद को यहां अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक सहायक निर्देशक पर कथित रूप से हमला करने के लिए जैद को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इसी दिन उन्हें जमानत भी मिल गई।

जैद और उनके दोस्त निशांत सिंह एवं मोहसिन खान को सहायक निर्देशक प्रशांत निशांत की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, इस्माइल दरबार के बेटे और उनके दो दोस्तों को कल (मंगलवार) गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह जमानती अपराध था। इसलिए तीनों को कल शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौधरी सोमवार रात दरबार, उनके बेटे जैद और उसके दो दोस्तों से रुपये के कुछ लेनदेन को लेकर मिले थे, जहां किसी बात पर उनका विवाद हो गया और जैद तथा उसके दोस्तों ने उनकी हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी।

 

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending