Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.22 अंकों की तेजी के साथ 28,177.88 पर और निफ्टी 40.85 अंकों की तेजी के साथ 8,430.75 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। साथ ही दोनों सूचकांकों ने नया रिकार्ड उच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.98 अंकों की गिरावट के साथ 28,018.68 पर खुला और 131.22 अंकों या 0.47 फीसदी तेजी के साथ 28,177.88 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,205.71 के ऊपरी और 27,921.34 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एसबीआईएन (5.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.07 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.15 फीसदी), एनटीपीसी (1.71 फीसदी) और रिलायंस (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (1.27 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.05 फीसदी), कोल इंडिया (0.95 फीसदी), एसएसएलटी (0.92 फीसदी) और एमएंडएम (0.67 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,378.40 पर खुला और 40.85 अंकों या 0.49 फीसी तेजी के साथ 8,430.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,438.10 के ऊपरी और 8,349.10 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ और रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद भी हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने बुधवार 12 नवंबर को तब तक के रिकार्ड उच्च स्तर 28,126.48 को छुआ था और शुक्रवार को 14 नवंबर को 28,046.66 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी इससे पहले बुधवार को 8,415.05 का तब तक का रिकार्ड उच्च स्तर छुआ था और शुक्रवार को 8,389.75 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 92.89 अंकों की तेजी के साथ 10,247.70 पर और स्मॉलकैप 120.57 अंकों की तेजी के साथ 11,337.96 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.54 फीसदी), वाहन (1.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.91 फीसदी), तेल एवं गैस (0.83 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई दो सेक्टरों धातु (0.55 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.15 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1622 शेयरों में तेजी और 1441 में गिरावट रही, जबकि 83 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

नेशनल

अचानक सिक लीव पर गए 300 सीनियर कर्मचारी, एयर इंडिया की 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द

Published

on

Loading

नई दिल्ली। एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं जिस कारण उसकी 70 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। टाटा ग्रुप की एयरलाइन के प्रवक्ता ने बयान जारी करके देशवासियों को यह जानकारी दी।

एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स ने बीमार होने की लीव दी है। इसके बाद एयरलाइन को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन विभाग तक मामला पहुंच गया है और अधिकारी मामले में दखल दे रहे हैं, क्योंकि अचानक क्रू मेंबर्स का छुट्टी पर चले जाना विवाद की ओर संकेत कर रहा है। हाल ही में विस्तारा एयरलाइन में भी सकंट आया था। क्रू मेंबर्स छुट्टी पर चले गए थे और देशभर में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक हुई परेशानी के चलते यात्रियों से माफी मांगी और रिफंड देने का ऐलान किया। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कंपनी के क्रू मेंबर्स से बात चल रही है। अगर कोई विवाद हुआ तो उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। परेशानी के लिए खेद है, पैसेंजर्स को उनका रिफंड जल्दी ही दे दिया जाएगा। जल्दी ही फ्लाइट्स एक्टिव मोड में जाएंगी। ऐसे में जो पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट्स री-शेड्यूल कराना चाहते हैं, वे बता सकते हैं। एक्स्ट्रा फीस लिए बिना फ्लाइट री-शेड्यूल कर दी जाएगी।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। नवंबर 2022 में एयर इंडिया ने इसका अधिग्रहण किया था। एयरलाइन के पास 28 एयरबस, 26 बोइंग और 737 प्लेन है। एयरलाइन लगभग पूरे देश में अपनी सर्विस देती है, लेकिन अब अचानक क्रू मेंबर्स का संकट गहराने से एयरलाइन सुर्खियों में आ गई है।

Continue Reading

Trending