Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम से गिरे, निवेशकों में घबराहट

Published

on

Loading

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाए जाने के कदम के बाद मंगलवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बीबीसी के मुताबिक, डॉव जोंस में 300 से अधिक अंकों यानी 1.6 फीसदी की गिरावट रही।

New York Stock Exchange

ट्रंप ने चीन पर 200 अरब डॉलर के चीनी सामान पर आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है, जिससे व्यापार युद्ध बढ़ गया है। ट्रंप ने कहा कि यदि चीन अपनी गतिविधियों में बदलाव करने से इनकार करता है तो अतिरिक्त आयात शुल्क लगाए जाएंगे।

एशिया के शेयर बाजारों में सर्वाधिक गिरावट चीन के शंघाई कंपोजिट में दर्ज की गई। शंघाई कंपोजिट 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यूरोप में जर्मनी का डैक्स सूचकांक में 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। फ्रांस के कैक में 1.1 फीसदी की गिरावट रही। लंदन का एफटीएसई 100 सूचकांक 27 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,603.85 पर बंद हुआ। (इनपुट आईएएनएस)

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, दो हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर, तीन नागरिक घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें दो हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल की फौज ने दो मिसाइलों से बॉर्डर इलाके के ऐता अल-शाब गांव में एक घर को नष्ट कर दिया। हमले में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया, जबकि दो नागरिक जख्मी हो गए हैं।

एक दूसरे इसराइली युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के ब्लिडा गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक दूसरे सदस्य मारा गया और एक नागरिक जख्मी हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली विमानों और ड्रोनों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में पांच कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए, जिससे 17 घरों को नुकसान पहुंचा। इस बीच, हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसने कई इजरायली स्थलों पर हमला किया है।

Continue Reading

Trending