Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्मी के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा ‘जरूरी था’ : राहत

Published

on

नई दिल्ली,सूफी गायक राहत फतह अली खान,जरूरी था,हमारी अधूरी कहानी,बॉलीवुड फिल्म

Loading

नई दिल्ली | सूफी गायक राहत फतह अली खान बेहद खुश हैं कि उनके गाने ‘जरूरी था’ को फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया है। राहत ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में उनका गीत बड़े वर्ग तक पहुंच बनाएगा और श्रोताओं को काफी पसंद आएगा।

राहत ने एक बयान में कहा, “मेरे हालिया एल्बम ‘बैक 2 लव’ को मिली प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं और अब ‘जरूरी था’ गाने को मोहित सूरी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया जाना तो जैसे सोने पर सुहागा है।” राहत ने कहा, “बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में अब इस गीत का नया जन्म होगा और यह बड़े वर्ग तक पहुंचेगा।” यह गाना फिल्म में विद्या और इमरान पर फिल्माया गया है।

फिल्म के निर्देशक सूरी ने कहा, “मेरा मानना है कि गाने फिल्म के भाग्य को आकार देते हैं। मेरी अपनी फिल्मों का अनुभव है कि फिल्म का एक गाना हमेशा दर्शकों को याद रह जाता है। ‘जरूरी था’ भी ऐसा ही गाना है और मुझे तो ऐसा लगता है जैसे यह गाना ‘हमारी अधूरी कहानी’ के लिए ही लिखा गया था।”

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending