Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को देगी अधिकतम सुविधाएंः आदित्य यादव

Published

on

पीसीएफ सभापति आदित्य यादव, क्रिकेट किट, रियो ओलम्पिक 2016

Loading

पीसीएफ सभापति आदित्य यादव, क्रिकेट किट, रियो ओलम्पिक 2016

aditya yadav

जसवंतनगर में युवा खिलाड़ियों को वितरित किया क्रिकेट किट

लखनऊ। पीसीएफ सभापति आदित्य यादव ने इटावा, विधान सभा जसवंतनगर में कुम्हावर, छितौनी और जसवंतनगर में युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वितरित की और कहा कि मैने देखा है कि आज कल बच्चों में पढ़ाई का ट्यूशन का भार इतना ज्यादा हैं कि शाम के वक्त खेल के मैदान सूने नजर आते है आज कल घर में टीवी, कम्पयूटर और वीडियो गेम जैसे मनोरंजन के माध्यम लोगो के लिए उपलब्ध है। इसलिए मैदान में खेलने के बजाए घर में ही बैठकर आनन्द उठाने का चलन बढ़ गया है। हमें खेल कूद को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए। ये सच्चाई है कि बिना खेल के खेल भावना विकसित नहीं हो सकती। यह जरूरी नहीं कि हम बड़े खिलाड़ी बन जाए लेकिन एकाध खेल के शौक से हमारे व्यक्तिगत विकास में भी अद्भुत फायदा होगा। जो व्यक्ति जिंदगी में खेल खेलता रहा है वो कभी हार भी जाता है और कभी जीत भी जाता है। ऐसे खिलाड़ी अपनी जिंदगी में और अवसरो पर हार नही मानते हैं। खेल से जीवन के अन्दर ऐसे गुणों का विकास होता है जो जीवन भर जीतने का सामथर्य देता है।

और पढ़ेंःः चरित्र, समाज और देश का निर्माण करता है खेलकूदः आदित्य यादव 

यादव ने 6 अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक में देश के 119 खिलाड़ी गए है मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि देशवासियों की शुभकामनाओं के साथ सभी खिलाड़ी भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में पूरी ताकत लगा देंगे और भारत का यह दल पूरी दुनिया के दिल को जीतने में अवश्य सफल होंगा।

आदित्य यादव ने कहा कि सरकार की खेल नीति में इन तमाम पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है कि हर जिले में स्पोर्टस के लिए अच्छे मैदान हो और प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर की सुविधा मिल सके। समाजवादी सरकार आपके तेजस्वी भविष्य की सुरक्षा और जन कल्याण के कार्यों के लिए सभी प्रयास करेंगी। हमें ऐसे अवसरों का निर्माण करना है कि खेल के मैदान हमारे प्रदेश के युवाओं का डंका बजे। मैं आप सभी लोगो से अपील करूंगा कि जो लोग खेलो में भाग नही ले रहे है उन्हें मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनके जोश व जज्बे में सहभागी बनना चाहिए।

 

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में घर से मिले मां-बेटे के शव मिलने से सनसनी, कैश और गहने गायब

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद आज डबल मर्डर से दहल गया। यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कालोनी के एक घर से मां-बेटे की लाशें मिली हैं, जो बेड पर खून से सनी हालत में पड़ी थीं। वहीं जांच में पता चला कि घर में रखने गहने और कैश गायब हैं। यशोदा के पति हरि नारायण की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। बेटा बिजेंदर दिव्यांग था।

घटना मकान की दूसरी मंजिल पर हुई है। बाकी परिवार तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण, परिवार के साथ रहती थीं।

यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था। मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंद्र का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। सुबह यशोदा और उसके बेटे बिजेंद्र का शव कमरे में बेड के ऊपर मिला।

दोनों लहूलूहान पड़े थे। धर्मेंद्र के बच्चे जब नीचे आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार का आरोप है कि हत्यारे घर में घुसे और यशोदा और बिजेंद्र की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending