Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘पप्पू की पगडंडी’ से हुई बाल फिल्मोत्सव की शुरुआत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (एनसीएफएफ) की शुरुआत यहां के सिरीफोर्ट सभागार में सीमा देसाई की फिल्म ‘पप्पू की पगडंडी’ के प्रदर्शन से हुई। पप्पू की साहसी और जादुई यात्रा की कहानियों पर आधारित इस फिल्म में अतुल परचुरे ने जिन्न का किरदार निभाया है तो वहीं हार्दिक खन्ना ने पप्पू का किरदार अदा किया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

फिल्म एक अल्पवयस्क बच्चे की कहानी बताती है जो कि एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और मनाली में रहता है। फिल्म पप्पू के उस दौर के संघर्ष का चित्रण करती है जब उसके अमीर सहपाठी उसकी विनम्र पृष्ठभूमि का मजाक बनाते हैं। अपने पेड़ों के घर में पप्पू एक जिन्न से मिलता है जो उसकी जादू से तो मदद नहीं करता, बल्कि उसे अपनी खुद की शक्तियां पहचानने को कहता है और उसे इस बात का अहसास कराता है कि खुशियां पाने का कोई संक्षिप्त रास्ता नहीं होता।

बाल फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित 90 मिनट की इस फिल्म का निर्माण सीमा देसाई ने किया है। सीमा ने अपने करियर की शुरुआत बी. आर. फिल्म से बतौर सहायक निर्देशक की थी। उन्होंने दिवंगत फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा को धारावाहिक ‘औरत’ में सहायता प्रदान की थी। फिल्म के प्रदर्शन में राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, जयपुर के टूरिस्ट पति-पत्नी गोलीबारी में घायल, BJP नेता की हत्या

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए एक आतंकी हमले में जयपुर से घूमने आए टूरिस्ट कपल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को गोली लगी है। वहीं दूसरा आतंकी हमला शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुआ, जहां भाजपा नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भी घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकी हमलों की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों की टुकड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।

चुनावी माहौल में आतंकी हमलों पर प्रदेश के स्थानीय नेताओं ने चिंता जताई है। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने X हैंडल पर लिखा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनक है। 2 टूरिस्ट घायल हुए हैं। शोपियां में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। दक्षिण कश्मीर में यह हमले चिंतनीय हैं, वह भी तब जब भारत सरकार लगातार प्रदेश में हालात सामान्य होने के दावे कर रही है। दोनों इलाकों में आगामी 25 मई को मतदान होना है।

फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमलों की निंदा की। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि क्रूरता भरी ऐसी हरकतें जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने के रास्ते में बाधक हैं।

Continue Reading

Trending