Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नक्सलियों के खिलाफ सभी दल एकजुट हो : राजनाथ

Published

on

नई-दिल्ली,केंद्रीय-गृहमंत्री-राजनाथ-सिंह,नक्सली,राजनीतिक,नक्सलियों,टॉवर

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश में नक्सली समस्याओं का सामना करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आगे आना चाहिए। गृह मंत्रालय की अनुदान संबंधी मांगों पर लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा मारे जाने वालों की संख्या में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, “2013 में 397 लोग मारे गए थे, जबकि 2014 में नक्सलियों ने 309 लोगों की जान ली थी, जो पिछली बार की तुलना में 22 प्रतिशत कम है।” उन्होंने कहा, “हम नक्सली गतिविधियों को समाप्त करना चाहते हैं। यदि इसी तरह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को निशाना बनाया जाता रहा तो सरकार उन्हें माफ नहीं करेगी।” गृहमंत्री ने कहा कि यह सच है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र सर्वाधिक पिछड़े हुए क्षेत्र हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों का आह्वान करता हूं कि हमें मिलकर नक्सली समस्याओं का सामना करना चाहिए, ताकि हम देश को इस समस्या से निजात दिला सके। उन्होंने कहा, “हम विकास संबंधी कार्य कर रहे हैं और इन क्षेत्रों में हमने संचार सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश की है। हमने इन क्षेत्रों में लगभग 2,000 टॉवर स्थापित किए हैं।”

नेशनल

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है।

मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से कोर्ट में पेश हुए थे। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। कोर्ट ने आरोपियों से लिखित में बताने के लिए कहा कि गैर जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय लगेगा।

क्या है दिल्ली शराब घोटाला

द‍िल्‍ली शराब घोटाला मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में हुए कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शराब नीति को बनाने और उसे लागू करने में हुई कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तह मामला दर्ज किया था। इसी मामले में बाद में ईडी की एफआईआर को आधार बनाते हुए सीबीआई ने भी केस दर्ज किया था। इस मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Continue Reading

Trending