Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस की शुरुआत रविवार से

Published

on

लखनऊ,छपरा,एक्सप्रेसमोदी-सरकार,गोमती-नगर,फैजाबाद,अयोध्या,शाहगंज,वाराणसी,गाजीपुर,गाजियाबाद

Loading

लखनऊ | लखनऊ से छपरा के बीच एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की घोषणा मोदी सरकार के पहले रेल बजट में ही हुई थी, लेकिन देर से ही सही दूसरे रेल बजट के दो दिन बाद एक मार्च को इस रेलगाड़ी की शुरुआत होने जा रही है। रेलगाड़ी संख्या 15053 व 15054 का संचालन हफ्ते में तीन दिया किया जाएगा। रेलगाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान व सामान्य कोच लगाए जाएंगे।

पूवरेत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, एक मार्च को लखनऊ जंक्शन से रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई जाएगी, लेकिन रेलगाड़ी का नियमित रूप से संचालन चार व पांच मार्च से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रात नौ बजे लखनऊ जंक्शन से चलेगी जो बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया होते हुए छपरा दूसरे दिन दोपहर 12़15 बजे पहुंचेगी। छपरा से पांच मार्च को रेलगाड़ी प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 7़ 35 बजे चलेगी, जो लखनऊ जंक्शन सुबह नौ बजे पहुंचेगी। मंडुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12581-12582) भी रविवार से ही चलेगी। मडुआडीह स्टेशन पर एक समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा नई रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।

नई रेलगाड़ी मडुआडीड-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा शयनयान डिब्बे होंगे। साधारण कोच भी लगाए जाएंगे। यह गाड़ी प्रतिदिन मडुआडीह से रात 10़ 30 बजे रवाना होगी, रात 1़ 20 बजे इलाहाबाद, सुबह 4़15 बजे कानपुर सेंट्रल, सुबह 11़ 30 बजे गाजियाबाद और अपराह्न् 12़15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में नई दिल्ली से रात 10़ 25 बजे रवाना होकर रात 23़ 03 बजे गाजियाबाद, सुबह 4़ 55 बजे कानुपर, सुबह 7़ 45 बजे इलाहाबाद व सुबह 11़ 20 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।

नेशनल

जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- पत्नी के लिए करूंगा प्रचार

Published

on

Loading

लखनऊ। जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बुधवार की सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उनकी रिहाई में देरी हो रही थी। हालांकि, बुधवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के वक्त धनंजय सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने प्रेस से बात भी की। उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मैं सीधे जौनपुर जाऊंगा।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है। यानी उनकी सजा पर कोई रोक नहीं है। 27 अप्रैल को हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।

Continue Reading

Trending