Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

खजाने के लालच में गंवाये 29 लाख रुपये

Published

on

देहरादून में तांत्रिक का जाल, फौजी की पत्नी, गंवाये 29 लाख रुपये

Loading

देहरादून में तांत्रिक का जाल, फौजी की पत्नी, गंवाये 29 लाख रुपये

currency

तांत्रिक के जाल में फंसी फौजी की पत्नी ने 29 लाख रुपये गंवाये

देहरादून। फौजी की पत्नी को घर में सोने से भरे घड़े होने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने 29 लाख रुपये ठग लिए। तांत्रिक एक साल तक तंत्रमंत्र के अलावा खुदाई का प्रपंच करता रहा। खुदाई के दौरान महिला को दो घड़े भी दिखाए गए, जिन पर नाग लिपटे हुए थे। सब कुछ लुटने के बाद आंख खुली तो परिवार को इज्जत बचाने के लिए मकान को बेचना पड़ा। शुक्रवार को मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने एसओजी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। खजाने के लालच में फौजी की पत्नी ने 29 लाख रुपये गंवाये।

डोईवाला क्षेत्र निवासी फौजी की पत्नी ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सदानंद दाते से मिलकर ठगी की पूरा दास्तां सुनाई। पुलिस की मानें तो करीब एक साल पहले एक तांत्रिक ने उक्त महिला को झांसा दिया कि उनके घर में खजाना दबा है। यदि वह बलि या धन खर्च करे तो सोने से भरा घड़ों का यह खजाना उसे मिल सकता है।

फौजी की पत्नी लालच में आ गई। बेटियों और बेटे को विश्वास में लेकर घर पर तंत्र-मंत्र शुरू करा दिया। रातों-रात घर में खुदाई चलती रही। विश्वास जमाने के बाद तांत्रिक ने साथियों की मदद से महिला से धन ऐंठना शुरू कर दिया। फौजी की पत्नी लालच में उन पर रकम लुटाती चली गई।

एक दिन खुदाई के दौरान दो घड़े भी दिखा दिए गए। घड़ों पर दो नाग भी बैठे नजर आए। बाद में तांत्रिक उन दोनों सांपों को पकड़कर ले गए। परिवार से कहा गया कि पूरी प्रक्रिया होने तक यह खजाना नहीं मिल सकता। इसलिए घड़ों में क्या है, उन्हें पता नहीं चल सका।

फौजी परिवार को जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक करीब 29 लाख रुपये की चपत लग चुकी थी। अपनी जमा पूंजी के अलावा तांत्रिक को देने के लिए महिला ने ब्याज पर रकम जुटाई थी। आर्थिक संकट गहराया तो परिवार को औने-पौने दाम में मकान बेचना पड़ा। इज्जत बचाने के लिए परिवार काफी दिन तक चुप्पी साधे रहा।

बाहर ड्यूटी पर तैनात फौजी को इस खेल की भनक तक नहीं लगने दी गई। जब कभी फौजी छुट्टी पर आया तो तांत्रिकों को नहीं बुलाया गया। महिला ने एसएसपी को बताया कि 29 लाख रुपये गंवाने के बाद पति को इसकी जानकारी दी गई।

एसएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी और पीआरओ की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तांत्रिक और उनके साथियों के नाम मिल गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending