Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

श्रद्धालुओं को भी मिलेगा इन्दिरा अम्मा भोजनालय का लाभ

Published

on

इन्दिरा अम्मा भोजनालय, चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड, 30 रुपए में एक थाल भोजन

Loading

इन्दिरा अम्मा भोजनालय, चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड, 30 रुपए में एक थाल भोजन

Indira Amma Bhojan

इन्दिरा अम्मा भोजनालय में स्थानीय उत्पादों को मिल रही नई पहचान

देहरादून। प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक इन्दिरा अम्मा भोजनालय का फायदा अब उत्तराखण्ड के लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। इन्दिरा अम्मा भोजनालय प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सबसे पहले प्रदेश की राजधानी देहरादून में इन्दिरा अम्मा भोजनालय की सफलता के बाद सरकार द्वारा इन्दिरा आम्मा भोजनालयों को प्रत्येक जिलों में खोला गया।

जिलों में खोलने के बाद अब सरकार का लक्ष्य कई अन्य शहरों में भी इन्दिरा अम्मा भोजनालय खोलने का है। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश में आने वाले लाखों तीथयात्रियों को भी योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश से कर दी है। अब चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी 30 रुपए में दो मंडुवे की रोटी, दो गेहूं की रोटी, चावल, दाल, सब्जी और चटनी दी जा रही है। उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को भी इन्दिरा अम्मा भोजनालयों के माध्यम से एक नई पहचान मिल रही है।

श्रद्धालुओं को पसंद आ रहे स्थानीय उत्पाद

स्थानीय लोगों के साथ ही देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रीयों को स्थानीय उत्पाद झंगोरे की खीर, मंडुवे की रोटी, कढ़ी, पहाड़ी राजमा, पहाड़ी चटनी और मठ्ठा काफी पसन्द आ रहे है। खासकर झंगोरे की खीर के तो तीर्थयात्री कायल हो चुके हैं। योजना के तहत अन्य जगहों पर शुरुआती दौर में इन्दिरा अम्मा भोजनालयों में 20 रुपए और 25 रुपए थाली थी, जिसमें सरकार अपनी ओर से भी सब्सिडी देकर इन्हें चला रही थी।

लेकिन तीर्थयात्रियों के लिए खोले जा रहे नए इन्दिरा अम्मा भोजनालयों में स्वयं सहायता समूह सरकार की सब्सिडी नहीं ले रहे है। जिससे जहां एक ओर सरकार का राजस्व बच रहा है, वहीं इन्दिरा अम्मा भोजनालय भी आत्मनिर्भर होती जा रही है। इन्दिरा अम्मा भोजनालय एक बहुआयामी योजना बनकर उभर चुकी हैै। इससे जहां एक ओर स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को सस्ते दाम में अच्छा और पौष्टिक खाना मिलेगा।

इतना ही नहीं इससे स्थानीय उत्पादों का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। वहीं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को इससे रोजगार भी मिल रहा है। जो खाना आज तक वह अपने घरों में बनाती थी, वहीं अपने इसी हुनर के बलबूते आज वह इन्दिरा अम्मा भोजनालय में बना रही हैं। और अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर रही हैं। महिलाएं स्वयं सहायता समूहों का निर्माण कर इस योजना का लाभ ले रही है। घरों की चारदीवारी से बाहर आकर अपने हुनर को दिखा अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। इन्दिरा अम्मा भोजनालय स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी खूब भा रहा है। यही कारण है आने वाले समय में प्रदेश सरकार ब्रदीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री में भी इन्दिरा अम्मा भोजनालय खोलने की तैयारी करने में लगी है।

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending