Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलु नुस्खों का करें इस्तेमाल

Published

on

Loading

चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए सबसे सही तरीका है कि होममेड तरीकों का इस्तेमाल किया जाए. आप अगर हर सप्ताह इन होममेड पेस्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको ब्लैकहेड्स होने कम हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसी पांच चीजें बता रहे हैं, जो ब्लैकहेड्स हटाने में सबसे ज्यादा कारगर है.

How blackhead removal strips work | Be Beautiful India

बेकिंग सोडा

Baking soda vs. baking powder: What is the difference?

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पेस्ट मिला लें। अब चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस मिश्रण को लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर पानी की छीटें डालकर एक मिनट तक हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

सी सॉल्ट

The Best Sea Salt in 2022 | Saveur

सी सॉल्ट और शहद को एक साथ मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं, फिर चेहरा पांच मिनट बाद धो दें।  सी साल्ट चेहरे से डेड स्किन को हटाता है और ब्लैकहेड्स की समस्या को कम करता है।

हल्दी 

Turmeric (Haldi) Has Benefits Galore: Immunity, Digestion And More -  Sentinelassam

हल्दी  से तैयार पेस्टल बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच पानी की जरूरत होगी। इन दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर अच्छी तरह से लगाएं। यदि आप इस पेस्ट को रोज दिन में एक बार लगाते हैं, तो अच्छा  रिजल्ट मिल सकता है।

नींबू

lemon | Definition, Nutrition, Uses, & Facts | Britannica

ब्लैककहेड्स को हटाने के लिए 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस डाल कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें और फिर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

Here's how multani mitti can help you get rid of acne

मुल्तानी मिट्टी में नीम पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस डालें।अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending