Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी की बात को यूपी पुलिस ने किया नजरअंदाज, पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले को छोड़ा

Published

on

पत्रकार

Loading

चंदौली। नेशनल वॉइस के पत्रकार सूरज सिंह पर सोमवार को हुए जानलेवा हमले से पूरे पत्रकार समाज में गहरी नाराजगी है। सूरज पर यह हमला कोतवाली से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ। राकेश पांडेय नाम के शख्स ने दिनदहाड़े पत्रकार पर गोली चला दी गनिमत यह रही कि निशान चूक गया और पत्रकार की जान बाल-बाल बच गई।

पत्रकार

निशाना चूक जाने के बाद हमलावर पत्रकार की चेन झपटकर मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए पत्रकार पर जानलेवा हमले ने पुलिस प्रशासन की कलई खोलकर रख दी है। हाल ही में सीएम योगी ने पत्रकारों को लेकर कहा था कि जो भी पत्रकारों के खिलाफ दुरव्यवहार करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर पुलिस भी पत्रकारों से किसी भी प्रकार का दुरव्यवहार करती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाएगा। लेकिन सीएम योगी की इस बात का चंदौली पुलिस पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

पत्रकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

जानलेवा हमले के बाद पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली में आईपीसी की धारा 307, 392 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद राकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन सीएम योगी की बात को नजरअंदाज करते हुए आरोपी को FIR की धाराओं में कोर्ट में पेश ना करके साधारण धारा 151 में उपजिलाधिकारी कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई।

पुलिस के इस रवैया के कारण पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश है। जिले के तमाम पत्रकार संगठनों ने पुलिस के इस रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है साथ ही पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है और कहा है कि 24 घंटे के भीतर FIR की धाराओं के तहत आरोपी राकेश पांडेय की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा पत्रकार चंदौली से लेकर लखनऊ तक सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इस सब की जिम्मेदारी चंदौली पुलिस प्रशासन की होगी।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending