Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सर्दियों में होने वाली खुजली से आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

Published

on

Loading

सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन काफी ड्राई हो जाती है. इस ड्राईनेस के कारण हमारे शरीर में कई जगह खुजली होने लगती है. जिसे खुजाने पर थोड़ा आराम तो मिल जाता है, लेकिन ये बाद में फिर से होने लगती है. कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि खुजाते-खुजाते उस जगह पर घाव बन जाते हैं या फिर इंफेक्शन हो जाता है. अगर यह खुजली एक साथ कई हिस्सों में होने लगे तो समस्या और बढ़ जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप शरीर में होने वाली खुजली से छुटकारा पा सकते हैं.

Causes of Itchy Skin and Itchy Skin Treatments | Shape

नींबू का इस्तेमाल करें

6 Evidence-Based Health Benefits of Lemons

नींबू सभी के घर में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है. नींबू में एसिडिक और सिट्रिक एसिड पाया जाता है. जिसका स्वभाव एंटीसेप्टिक और एंटी इर्रिटेटिंग होता है. एक नींबू निचोड़ कर पानी में मिला लीजिए और उससे खुजली वाली जगह पर लगा लें. इससे आपको वहां पर थोड़ी सी जलन हो सकती है, लेकिन आराम लग जाएगा. इसके अलावा दो चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच तुलसी का रस मिलाकर कॉटन की सहायता से खुजली वाली जगह पर लगाएं आराम मिलेगा.

नीम का इस्तेमाल करें

What Is Neem Extract? Benefits, Uses, Risks, and Side Effects

नीम हमारे शरीर की कई सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए जाना जाता है. नीम के पत्‍ते में एंटीसेप्टिक और एंटी बायोटिक गुण होते हैं. जो आपकी खुजली को खत्म करने में सहायक हो सकते हैं. नीम के पत्तों को पीसकर दही में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं आराम मिलेगा. इसके अलावा नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें और उस पानी को गुनगुना होने दे उसके बाद उससे नहाएं आप की खुजली खत्म हो जाएगी.

सरसों का तेल

Know the benefits of mustard oil or sarson ka tel for your skin, hair and  health | Health Tips and News

सर्दियों के दिनों में सरसों का तेल हमारे शरीर के लिए बेहद लाभदायक है. यह हमारे शरीर में जाकर उसका सूखापन दूर करता है और हमारे शरीर को नमी प्रदान करता है. नहाने से पहले आप अपने शरीर पर सरसों का तेल लगा लें उसके बाद नहाएं इससे आपकी खुजली की समस्या खत्म हो जाएगी.

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

Why skincare addicts need aloe vera (plus, the best aloe vera products)

एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. साथ ही इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है. जो आपके शरीर में नमी बनाए रखने का काम करता है. खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल को खुजली वाली जगह पर लगाकर सूखने दें उसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें. खुजली में आराम मिलेगा.

गेंदे की पंखुड़ी

Golden Bath with Marigold Petal Scrub | Marigold bath scrub | Marigold  petals beauty mask | marigold Body mask | marigold for oily skin |  Ingredients for marigold body mask

गेंदे का पौधा कहीं भी आसानी से मिल जाता है. इसकी पत्तियां तोड़कर पानी में उबाल लें और उस पानी से खुजली वाली जगह को साफ करें. गेंदे के पौधे की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. यह प्रक्रिया लगातार 7 दिन तक करने से आपको खुजली में आराम मिलेगा.

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending