Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी ने साधा सपा पर निशाना, बोले-समाजवादी पार्टी का सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बहराइच में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। जनता से कहा कि माफियावादियों को मौका मिला तो ये लोग गांव-गरीब की योजनाओं को बंद कर देंगे। बदले की भावना से योजनाओं को बंद करवा देंगे। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा को वोट देना है। कमल के निशान पर बटन दबाना है। एक वोट भी छूटना नहीं चाहिये। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बहराइच की यह धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही है लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कैसे इन परिवारवादियों ने आतंकी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला। ये उनपर मुकदमा नहीं चलाना चाहते थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहराइच में उनको सुनने के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि यूपी चुनाव में इस बार जीत का चौका लगने वाला है। एक बार 2014 दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार चौका। यूपी के लोग 22 में भी घोर परिवारवादियों पर हराने के लिए फैसला कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी सरकार में आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा जो लोग देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं वो देश का हित नहीं कर सकते। उन्होंने जनता से पूछा कि जो बम धमाके करके निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दें, ऐसे आतंकवादियों को सजा होनी चाहिये या नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले अहमदाबाद के न्यायालय ने अनेक आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई। जो आतंकवादी घटनाएं करके निर्दोषों को मार दिया था। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा ये न्यायालय ने सही काम किया, न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिये या नहीं करना चाहिये लेकिन ये चुप बैठे हैं। क्योंकि उनको मालूम हैं अब सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है। कौन किसकी मदद कर रहा था यह उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जान चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल पुथल मची हुई है। जब चारों तरफ उथल पुथल मची हो। कल क्या होगा, परसों क्या होगा। ऐसे में भारत का ताकतवर होना चाहिये। उन्होंने जनता से पूछा कि भारत मजबूत होना चाहिये या नहीं होना चाहिये। आज भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत के लिए पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी होता है। आज आपका एक एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 स लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं। दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही स्वाह कर देती हैं। 2017 से पहले बस्ती, गोण्डा, बहराइच के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला। अब योगी जी की सरकार पांच सालों से हर वो प्रयास कर रही है जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके। जो गरीब को सम्मान दे सके। निश्चित तौर पर इसमें बहुत बड़ी बाधा थी।

पिछले पांच साल में भाजपा सरकार यहां की कानून व्यवस्था को पटरी पर ले आई है। पीएम मोदी ने कहा कि वो जो आप पर भय बनाकर बैठे थे, जिनकी वजह से हमारी बहन-बेटियां परेशान थीं, वो सब आज काबू में हैं। लेकिन ये अभी ये पूरी तरह न सुधरे हैं, न समझे हैं वो मौके की तलाश में हैं। अभी वो अंतिम सांस ले रहे हैं। अगर दोबारा इनको मौका मिल गया तो उनकी जान में जान आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ये जो समझ नहीं रहे हैं, सुधरे नहीं हैं, अंतिम सांस ले रहे हैं और बदले का भाव को लेकर बैठे हैं उनको दोबारा खड़ा नहीं होने देना है। भाजपा सरकार के प्रयासों की वजह से अब उत्तर प्रदेश में डर का माहौल दूर हो रहा है।

डर उनको लग रहा है जो दशकों तक निर्दोंषों को डराते रहते थे वो आज डर के मारे कांप रहे हैं। पीएम ने कहा कि आपके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैँ नए रास्ते बन रहे हैं। आप बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं इसलिए स्कूलों की स्थिति सुधार रही है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। आईटीआई, पॉलीटैक्निक में सीटें बढ़ रही हैं। कारोबार शुरू करना चाहती है तो मुद्रा योजना से बैंकों से मदद दे रही है। इलाज पर खर्च कम हो बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसलिए भाजपा सरकार आयुषमान योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। पीएम ने कहा कि ये वो लोग हैं जो किसान को गन्ने की पर्ची के लिए तरसाते थे। पिछली सरकार के समय बहराइच के 75 हजार किसानों को ही सरकारी खरीद का लाभ मिल पाया था। जबकि हमारी सरकार ने बहराइच में दो लाख से अधिक किसानों से खरीद की। ये भाजपा की सरकार है जिसने देश भर में 44 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। इन खातों ताकत देखिये। बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद बिना बिचौलिये सीधे बैंक खाते में पहुंच जाती है। इसका भी विरोधियों ने मजाक उड़ाया था।

 

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending