Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Rose Day के मौके पर जानिए गुलाब के अलग-अलग रंगों का क्या है मतलब

Published

on

Loading

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्यार करने वालों को फरवरी महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है, क्योंकि इसी महीने वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक चलता है। 7 फरवरी से इसकी शुरुआत होती है और 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी रोज डे आज 7 फरवरी को मनाया जा रहा है। रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। हालांकि हर गुलाब प्यार का ही संदेश देता हो ऐसा नहीं है। गुलाब के अलग-अलग रंगों के साथ भावनाओं को प्रदर्शित करने के मायने भी बदल जाते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें।

rose day 2021 valentine s Day 2021 Know what message is in the rose of  which color| Valentine's Day 2021: Rose Day 2021 के साथ Valentine Week का  आगाज, जानें किस रंग

बता दें कि वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही बाजार में गुलाबों की कीमत बढ़ जाती है और इसके दाम आसमान छूने लगते हैं। रोज डे पर अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है और इसके लिए अलग-अलग गुलाबों को दिया जाता है। गुलाब का हर रंग कुछ अलग भावनाएं प्रदर्शित करता है। लोग अपने दोस्तों, शिक्षकों, वरिष्ठों को भी फूल देकर स्नेह और आदर का भाव जताते हैं। सफेद शांति का, पीला और गुलाबी दोस्ती का और लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है। यही वजह है कि लाल रंग के गुलाब की कीमत वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा होती है।

Black And Red Roses Wallpapers - Wallpaper Cave

गुलाब का हर रंग कुछ कहता है

Rose Day 2021: Wishes, messages, quotes to share on WhatsApp, Facebook, and  Instagram

वेलेंटाइन वीक में गुलाब का महत्व काफी बढ़ जाता है। गुलाब का हर रंग कुछ न कुछ कहता है जो आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करता है। जब आप किसी को गुलाब देना चाहें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप ये गुलाब किस भावना से दे रहे हैं, क्योंकि आपके गुलाब का रंग ही आपके इमोशन को बताएगा।

लाल रंग का गुलाब

Happy Rose Day 2019: All You Need to Know About The Date, Importance And  Significance of Each Rose Colour | India.com

लाल रंग का गुलाब सच्चे प्यार को प्रदर्शित करता है। रोज डे पर सबसे ज्यादा लाल गुलाब की ही बिक्री होती है। इस दिन अपने प्यार का इजहार किया जाता है। इसके अलावा लाल गुलाब इज्जत, पैशन और उत्साह को भी दर्शाता है।

गुलाबी रंग का गुलाब

Beautiful Pink Rose Flower Wallpaper | HD Wallpapers

खूबसूरती और एलीगेंस का प्रतीक माना जाता है गुलाबी गुलाब। हल्के गुलाबी रंग के गुलाब का अर्थ सहानुभूति व्यक्त करना और गहरे गुलाबी रंग के गुलाब को कृतज्ञता से जोड़कर देखा जाता है।

लैवेंडर रोज

Happy Rose Day 2021: From Red to Lavender, know what different colours of a  rose mean

इस रंग के गुलाब को जादू या मोह से जोड़ा जाता है। यदि किसी को पहली नजर में किसी से प्यार हो गया हो, तो वह इन गुलाबों को उस शख्स को गिफ्ट दे सकता है।

सफेद गुलाब

White Rose Wallpapers HD

सफेद गुलाब को सरलता और शुद्धता से जोड़कर देखा जाता है। किसी को सफेद गुलाब देने का अर्थ उसके प्रति प्यार और इज्जत दिखाना होता है।

यलो रोज

Yellow rose flower HD Wallpaper - Wallpapers.net

यह दोस्ती व खुशी का इजहार करता है। आप अपने उन दोस्तों को जिनके हमेशा करीब रहना चाहते हैं और खोना नहीं चाहते, उन्हें यलो रोज भेंट कर सकते हैं।

ऑरेंज रोज

Beautiful Orange Rose - 1600x900 - Download HD Wallpaper - WallpaperTip

ऑरेंज रोज आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा मीडियम बनता है।

ब्लैक रोज

Flower Nature Black Rose (#2894016) - HD Wallpaper & Backgrounds Download

काले रंग का गुलाब भी आपकी फिलिंग दिखाता है। यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें।

गुलाब की कली

999+ Rose Bud Pictures | Download Free Images on Unsplash

गुलाब की कली जवां मोहब्बत या सरलता का प्रतीक मानी जाती है। पूरी तरह से खिला गुलाब आपके विकसित प्रेम का सबूत है। इसके अलावा एक पूरी तरह खिले गुलाब के साथ दो गुलाब की कली, आपके गुप्त प्यार को दर्शाता है।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending