Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दर्शक ‘नीरजा’ जैसी महान कहानियों के समर्थन को तैयार : सह-निर्माता

Published

on

फिल्म 'नीरजा', छायाकार अतुल कासबेकर, नीरजा भनोट की बायोपिक, सोनम कपूर की मुख्‍य भूमिका

Loading

फिल्म 'नीरजा', छायाकार अतुल कासबेकर, नीरजा भनोट की बायोपिक, सोनम कपूर की मुख्‍य भूमिका

नई दिल्ली| ‘नीरजा’ से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे मशहूर छायाकार अतुल कासबेकर का कहना है कि भारतीय दर्शकों की उदार रुचि ने वास्तविक सिनेमा के साथ ही हर प्रकार के सिनेमा के दायरे को बढ़ा दिया है। फिल्म के सह-निर्माता कासबेकर ने कहा, “मुझे लगता है कि दर्शक अब हर प्रकार के सिनेमा के लिए तैयार हैं जो दस साल पहले के सिनेमा से बेहतर हुआ है। आज दर्शक और स्टूडियो अच्छी कहानी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। नीरजा भनोट की कहानी एक महान कहानी है।” नीरजा भनोट ने अपह्रत किए गए विमान पैनएम की उड़ान संख्या 73 में सवार यात्रियों की जान बचाई थी। उन पर बनी बायोपिक ‘नीरजा’ में सोनम कपूर ने साहसी युवती नीरजा की भूमिका निभाई है। कासबेकर ने कहा कि नीरजा का परिवार पिछले 30 वर्षो से उन सभी लोगों को ‘ना’ कह रहा था, जो उनकी जिंदगी पर कहानी बनाना चाहते थे। लेकिन उन्हें लगा कि ‘नीरजा’ के निर्देशक राम माधवानी नीरजा की कहानी के साथ इंसाफ करेंगे।

नीरजा भनोट की बायोपिक में सोनम कपूर की है मुख्य भूमिका

नीरजा की बायोपिक के लिए उनके परिवार ने क्या किसी मुआवजे की मांग की। इस सवाल पर कासबेकर ने कहा, “नहीं, वह केवल इतना चाहते थे कि नीरजा का सम्मान और गरिमा बनी रहे। यह हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी और मुझे खुशी है कि हम इसे पूरा कर पाए।” कासबेकर ने बताया कि फिल्म के लिए छह महीने से ज्यादा शोध किया गया। उन्होंने कहा, “लेखकों ने उनके भाईयों से ही नहीं, बल्कि जीवित बचे यात्रियों, उनके सहपाठियों, उनके परिवार के सदस्यों, किताबों और उस विमान के अपहरण पर लिखे सामयिक लेखों, बाद में चले अदालती मुकदमों और इसी प्रकार के कई स्रोतों से मदद ली।” नीरजा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है और यह 19 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह अब तक 32 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ‘नीरजा’ के बाद कासबेकर माधवानी के साथ एक अन्य फिल्म पर काम करने की योजना बना रहे हैं।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending