Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘उड़ता पंजाब’ : सेंसर बोर्ड को प्रमाणन की बजाय कैंची चलाने पर फटकार

Published

on

बम्बई उच्च न्यायालय, 'उड़ता पंजाब', केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दृश्यों में काट-छांट

Loading

बम्बई उच्च न्यायालय, 'उड़ता पंजाब', केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दृश्यों में काट-छांट

mumbai high court

मुंबई| बम्बई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सेंसर बोर्ड (सीबीएससी) को प्रमाण-पत्र देने की बजाय ‘उड़ता पंजाब’ के दृश्यों में काट-छांट को लेकर अड़े रहने पर फटकार लगाई है। अदालत ने सेंसर बोर्ड से सख्त लहजे में कहा है कि अगर फिल्म मादक पदार्थो का महिमामंडन करती है, तो उसने इस पर रोक क्यों नहीं लगाई।

न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति शालिनी फणसालकर जोशी की खंडपीठ ने सेंसर बोर्ड से यह दर्शकों को तय करने देने के लिए कहा कि फिल्म पंजाब का अपमान करती है या नहीं। अदालत ने यह भी कहा कि आज के दर्शक काफी परिपक्व हैं।

न्यायमूर्तियों ने कहा कि इससे फिल्म का अनावश्यक प्रचार हो रहा है और लोगों को अपनी पसंद की चीज देखने की अनुमति होनी चाहिए, चाहे वह फिल्म हो या टेलीविजन। उन्होंने कहा कि ‘हर किसी की अपनी एक पसंद होती है। सीबीएफसी फिल्मों पर कैंची चलाने की बजाय उन्हें प्रमाण-पत्र दे।’

उल्लेखनीय है कि ‘उड़ता पंजाब’ के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की ओर से दिए गए सुझावों को बेजा करार देते हुए इसे बम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिस पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सुनवाई हुई। दूसरे दिन की सुनवाई पूरी होने पर न्यायमूर्तियों ने कहा कि वे अपना फैसला 13 जून को सुनाएंगे।

इससे पहले सीबीएफसी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि ‘उड़ता पंजाब’ के जिन दृश्यों को फिल्म से निकालने का सुझाव दिया गया है, वे ‘बहुत अश्लील’ हैं और गानों के बोल ‘अपमानजनक’ हैं।

सीबीएससी के अधिवक्ता अद्वैत सेठना ने उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म का संवाद ‘जमीन बंजर तो औलाद कंजर’ अपमानजनक है और कंजर शब्द का उपयोग आपत्तिजनक तरीके से किया गया है। इस पर, अदालत ने कहा कि फिल्में ऐसी विषय सामग्रियों से नहीं चलती हैं। फिल्म में कहानी होनी चाहिए और आज के दर्शक काफी परिपक्व हैं।

सीबीएफसी के अधिवक्ता सेठना ने दलील दी कि ‘कंजर’ शब्द भरपूर उत्पादन करने वाले पंजाब राज्य की छवि धूमिल करता है। उन्होंने कहा कि फिल्म में एक कुत्ते का नाम ‘जैकी चेन’ है। न्यायालय ने गुरुवार को कहा था कि ‘उड़ता पंजाब’ लोगों को मादक पदार्थो से बचाना चाहती है और इसे ‘पंजाब राज्य या इसके लोगों का अपमान करने की बात सोचकर नहीं बनाया गया है।’

अनुराग कश्यप सह-निर्मित ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट व दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह पंजाब में व्याप्त नशे की समस्या पर आधारित है और 17 जून को रिलीज होनी है। अनुराग कश्यप का आरोप है कि निहलानी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और फिल्म को जानबूझकर प्रमाण-पत्र नहीं दे रहे हैं।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending