Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ये हैं 17वीं लोकसभा की सबसे खूबसूरत सांसद, सुंदरता के आगे कैटरीना-दीपिका भी हैं फेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार लोकसभा चुनाव में बहुत से फिल्मी कलाकारों ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की हो रही है।

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया ने तो उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद होने का खिताब दे दिया है।

सांसद बनने के बाद उनकी दो फिल्में खेला जोखेन और सिंदूर खेला रिलीज होने को तैयार हैं इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

मिमी चक्रवर्ती ने करीब तीन लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। चुनाव प्रचार के दौरान मिमी चक्रवर्ती एक वीडियो की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं।

कैंपेन के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में मिमी ग्लव्स पहन कर लोगों से हाथ मिलता नजर आ रही थीं।

वीडियो के बाद उनका काफी आलोचना हुई। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि हाथ में हुई इंजरी की वजह से उन्होंने ग्लव्स पहना था।

30 साल की ग्लैमरस अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने साल 2008 में एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें टीवी शो ‘गनेर ओपारे’ से पॉपुलैरिटी मिली थी।

वह फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी हैं। मिमी ने करीब दस सालों तक टीवी व बंगाली सिनेमा में अहम रोल निभाए हैं।मिमी की पढ़ाई-लिखाई जलपाईगुड़ी में ही हुई। साल 2006 में उन्होंने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

मिमी अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्ट‍िव रहती हैं। सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव मिमी ने कई बार एब्स दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending