Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

पार्टी में जाने से पहले लास्ट मिनट्स ब्यूटी हैक्स, जो बचाएंगे आपका टाइम

Published

on

Loading

ग्लोइंग फेस के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप आपकी स्किन कभी भी नेचुरल ग्लोइंग नहीं बन सकती। आप अगर स्किन को ग्लोइंग दिखाने के लिए मेकअप भी करते हैं, तो भी आपको साइड इफेक्ट्स होने लग जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि स्किन पर कई तरह के निशान हो जाते हैं, जिसकी वजह से पार्टी में जाने के लिए हमें मेकअप करना ही पड़ता है। ऐसे में लास्ट मिनट्स ब्यूटी हैक्स बहुत ही जरूरी है।

How To Do Makeup - Step By Step Guide Like A Pro | Be Beautiful India

बीबी या सीसी क्रीम

BB Cream vs. CC Cream – Lipstiq.com

आपको अगर पार्टी में जाना है, तो बजाय प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन को अलग-अलग लगाने के आप बीबी या सीसी क्रीम लगा सकते हैं। इससे काफी टाइम की भी बचत होगी और आपका फेस ईवन भी नजर आएगा।

मस्कारा

The Greasy, Glamorous Rise of Mascara

मस्कारा लगाने के लिए थोड़ा टाइम तो चाहिए ही होता है, कुछ गर्ल्स इतनी जल्दी में मस्कारा लगा लेती हैं कि उनकी आंखों में मस्कारा ब्रश लग जाता है। वहीं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मस्कारा सूख भी नहीं पाता। ऐसे में पलकों को वॉल्यूम देने के लिए आप एलोवेरा जेल को भी पलकोंं पर लगा सकते हैं। इससे आपकी पलकें नेचुरल भी नजर आएंगी।

हेयरस्टाइल

6 Gorgeous Party Hairstyles For Girls | Be Beautiful India

आप अपनी ड्रेस के हिसाब से टॉप नॉट, मैसी ब्रेड, ब्रेडेड बन, हाफ-अप हाफ-डाउन हेयर स्टाइल्स बना सकते हैं, इन्हें आप आसानी से बना सकते हैं। वहीं, आप ड्राय शैम्पू लगाकर बालों को खुला भी छोड़ सकते हैं।

लिपस्टिक

The 10 Best Lipsticks To Wear Fearlessly in 2021 | Southern Living

जल्दी-जल्दी में लिपस्टिक लगाने से मेकअप बिगड़ सकता है। ऐसे में आप लिप क्रयॉन को लिपस्टिक जगह अप्लाई करें। इससे आपको इंस्टेंट मेकअप लुक मिलेगा।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending