Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सीमा को ‘फूलन’ बन मिली पहचान

Published

on

Loading

शिखा त्रिपाठी 

नई दिल्ली| फिल्म ‘बेंडिट क्वीन’ में फूलन देवी बन दर्शकों को रोमांचित करने वाली सीमा विस्वास एक तपी-तराशी हुई अभिनेत्री हैं। फूलन देवी के किरदार से उन्होंने रातोंरात सुर्खियां बटोरीं। यह फिल्म असल जिंदगी की घटना पर आधारित थी। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया।

इस फिल्म को लोगों ने ग्लैमर के नजरिए से देखा, जबकि यह फिल्म अपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी। फिल्म में फूलन देवी के साथ दुष्कर्म जैसी कई मुश्किल परिस्थितियां दिखाई जाती हैं। वहीं 17 साल पहले उन्होंने फूलदेवी की भूमिका का बखूबी प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने खुद को एक ही तरह की पृष्ठभूमि से बांधकर नहीं रखा, बल्कि अलग तरह के किरदारों से दर्शकों का मन मोह लिया।

सीमा विस्वास का जन्म असम के नलबाड़ी जिले में 14 जनवरी 1965 को हुआ। वह अपने जीवन के प्रारंभ में ही भूपेन हजारिका, फणि शर्मा और विष्णु प्रसाद राभा जैसे कलाकारों से मिलीं और उनसे प्रेरणा पाकर आगे बढ़ीं। सीमा ने नलबाड़ी कॉलेज में राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की और बाद में नई दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में शामिल हो गईं।

सीमा बिस्वास ने कृष्णा कार्था की असमिया फिल्म ‘अमशीनी’ में नायिका के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की। यह फिल्म 1988 के फिल्मोत्सव में भी शामिल की गई थी। हालांकि, उनके करियर की शुरुआत ‘बेंडिट क्वीन’ से हुई। फिल्मकार शेखर कपूर ने जब एनएसडी में उनका अभिनय देखा, तो उन्होंने अपनी इस खास फिल्म का प्रस्ताव सीमा बिस्वास के सामने रखा। इस फिल्म की कामयाबी के बाद उन्होंने फिर असमिया सिनेमा की ओर रुख कर लिया।

सीमा बिस्वास ने अभिनय क्षेत्र में अलग-अलग किरदारों को निभाने में अपनी रुचि दिखाई। उन्होंने मराठी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरे। उन्होंने ‘बिंदास्त’ जैसी कई मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

सीमा को निदेशक संदीप मारवाह द्वारा लाइफ मेंबरशिप ऑफ इंटरनेश्नल फिल्म और टेलीविजन क्लब ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से सम्मानित किया गया।

वह 2014 में भारत के 45वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के प्रतिष्ठित पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल की सदस्य बनीं। इसका आयोजन पिछले साल गोवा में 20 से 30 नवंबर तक हुआ था।

उन्होंने अपने करियर के दौर में कई फिल्मों में अपने खास अंदाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने ‘अमल’, ‘भोपाल मूवी’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘कमागता मरू’, ‘रिस्क’, ‘शून्य’, ‘विवाह’, ‘जि़न्दगी रॉक्स’, ‘मुंबई गॉडफादर’, ‘द व्हाइट लैंड’, ‘कहानी गुड़िया की’, ‘वाटर’, ‘काया तरन’, ‘हनन’, ‘एक हसीना थी’, ‘दोबारा’, ‘भूत’, ‘बूम’, ‘पिंजर’, ‘घाव’, ‘कंपनी’, ‘दीवानगी’, ‘ध्यासपर्व’, ‘बिंदास्त’, ‘समर’, ‘हजार चौरासी की मां’ व ‘खामोशी’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा को चरम तक पहुंचाया।

सीमा बिस्वास ने फिल्म ‘बेंडिट क्वीन’ के लिए फिल्म पुरस्कार भी जीता। इसके साथ ही उन्होंने 1996 की फिल्म ‘खामोशी’ के सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार जीता। उन्होंने वर्ष 2001 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी अपने नाम किया।

उन्होंने फिल्म ‘वाटर’ के लिए 26वां गिनी पुरस्कार जीता और ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के लिए कनाडा स्क्रीन पुरस्कार जीता।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending