Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

इन 4 घरेलु नुस्खों से करें गंदे नाखूनों को मिनटों में साफ़, जानें कैसे

Published

on

Loading

विधि 1:

आपको ज़रूरत होगी:

  • 2-3 चम्मच 3% समाधान हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • 4 टेस्पून बेकिंग सोडा।
  • 1/2 कप गर्म पानी

सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।

नाखूनों को 1 या अधिक मिनट के लिए भिगोएँ और जब एक बार वांछित सफेदी हासिल कर लें तो निकल लें |

परिणाम जल्द ही पालन करने के लिए हैं और इस तरीके में कोई कमी नहीं है, सिवाय इसके कि वे थोड़े समय के लिए अपने नाखूनों को कमजोर कर देगा  इससे पहले कि वे फिर से सख्त हो जाएं।

यह विधि सचमुच काम करती है, अगर आपको कोई भी सामीग्री नहीं का सामान नहीं मिलता है तो इन्हें इंटरनेट पर ढूंढे , ये आसानी से उपलब्ध हैं।

विधि 2:

नींबू


हम सब जानते हैं कि सौंदर्य के बारे में बात करते समय नींबू चमत्कार कर सकता है

आपको बस इतना करना होगा:

अपने नाखूनों को नींबू के रस में भिगोएँ। यह आपके नाखूनों के नीचे क्षेत्र को सफेद बनाने के लिए आसान आसान तरीका है

एक छोटी कटोरी में दो नींबू निचोड़ें, कटोरी में करीब 10 मिनट के लिए कटोरी में अपनी उंगलियों डालें, रस के लिए अपने नाखूनों के नीचे के क्षेत्र को रखे। गर्म पानी के साथ अपने हाथों को साफ करे , फिर हाथ / नाखून पर क्रीम लगा लें |

विधि 3:

टूथपेस्ट का उपयोग करना:

धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को और अपने नाखूनों के नीचे टूथब्रश से रगड़ें, सुनिश्चित करें कि इसकी नरम, उस पर कुछ टूथपेस्ट है अपने नाखूनों के ठीक नीचे के क्षेत्र को सफेद करने के लिए, टूथपेस्ट को इसे 3 मिनट के लिए सेट करें, फिर गर्म पानी से साफ करें। आप हर सुबह गंदी नाखूनों से बचने के लिए ऐसा कर सकते हैं

विधि 4:

सफेद सिरका

आप श्वेत सिरका का उपयोग करके अपने नाखों के नीचे के क्षेत्र को भी सफेद कर सकते हैं। एक छोटी सी कप पानी के साथ सफेद सिरका का एक बड़ा चमचा, अगर आप अपने नाखूनों को 5 मिनट के लिए भिगोते हैं, तो आपकी नाखून युक्तियों को सफ़ेद कर सकते हैं। हाथ और नाखून क्रीम लागू करने के लिए उन्हें moisturised रखने के लिए मत भूलना

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending